दिल्ली

delhi

MCD Election : चुनाव कब पता नहीं, लेकिन नेताओं का जोश कम नहीं

By

Published : Mar 16, 2022, 7:43 PM IST

राजधानी दिल्ली में हाल-फिलहाल एमसीडी चुनाव होते नहीं दिख रहे हैं. बावजूद इसके अलग-अलग पार्टी के नेता जो पिछले कुछ महीने से चुनावी दंगल में उतरने से पहले सक्रिय थे, उनके जोश में फिलहाल कोई कमी आती नहीं दिख रही है.

delhi mcd election update news
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर तैयारी

नई दिल्ली : एमसीडी चुनाव को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. इसके बावजूद अलग-अलग पार्टी के नेता अपने समर्थकों के साथ बैठक और सभा करना जारी है. आम आदमी पार्टी की करें या फिर बीजेपी की अलग-अलग इलाके में टिकट की दौड़ में नेता लोगों के बीच जाकर बैठक कर रहे हैं. चुनाव तैयारी में जुटे अलग-अलग पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लोगों के बीच अपनी पकड़ और मजबूत बनाना चाहते हैं.

जहां एक तरफ आम आदमी पार्टी के नेता पार्क में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर उन्हें आने वाली एमसीडी चुनाव की तैयारियों के गुर बता रहे हैं, वहीं कई जगहों पर बीजेपी पार्षद इलाके में सड़क का उद्घाटन करते नजर आए. कहीं मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों में भी जाकर लोगों से मिलना जुलना हो रहा है.

ये भी पढ़ें :जेल के बाहर भी लोकल पुलिस लगाएगी गश्त, जानिए क्या है वजह...

ABOUT THE AUTHOR

...view details