दिल्ली

delhi

अवैध तरीके से दिल्ली में रह रहे दो विदेशियों को पुलिस ने डिटेंशन सेंटर भेजा

By

Published : Jun 29, 2022, 12:35 PM IST

Police sent two foreigners living in Delhi illegally to detention center
Police sent two foreigners living in Delhi illegally to detention center ()

दिल्ली पुलिस ने अवैध तरीके से देश में रह रहे दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. नाइजीरियाई नागिरकों के पास देश में रहने का कोई वैलिड दस्तावेज नहीं मिला. पता चला है कि Jude Azubuike और Salami Bello कई महीने से दिल्ली में अवैध तरीके से रह रहे थे.

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने अवैध तरीके से देश में रह रहे दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. नाइजीरियाई नागिरकों के पास देश में रहने का कोई वैलिड दस्तावेज नहीं मिला. पता चला है कि Jude Azubuike और Salami Bello कई महीने से दिल्ली में अवैध तरीके से रह रहे थे. दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत शक के आधार पर पकड़ा. पूछताछ में ये भारत में रहने का कोई वैलिड दस्तावेज पेश नहीं कर सके.



डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की पकड़ के लिए एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह और एएटीएस के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में एसआई विकास यादव के नेतृत्व में एएसआई दिनेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल मनोज कुमार की टीम का गठन किया गया था.



पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अवैध रूप से इलाके में रह रहे नाइजीरियाई नागिरकों से पूछताछ के दौरान वैलिड वीजा और पासपोर्ट की मांग की, लेकिन ये भारत में रहने के लिए कोई वैलिड डॉक्यूमेम्ट्स नहीं दे पाए. इनका वीजा एक्सपायर हो चुका है. ओवर स्टेइंग को लेकर भी वो कोई सपोर्टिव डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाए. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए इन्हें FRRO के सामने पेश किया. जहां से डिपोर्ट करने के लिए उन्हें डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details