दिल्ली

delhi

एक महीने बाद भी बुराड़ी में मिले लावारिस शव की शिनाख्त में पुलिस नाकाम

By

Published : Mar 11, 2022, 5:59 PM IST

नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी इलाके में करीब महीने भर पहले यमुना पुश्ते किनारे एक लावारिस लाश मिली थी. पुलिस आज तक उस शव की शिनाख्त नहीं कर सकी है. मरने वाले के बारे में पुलिस के पास फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. 8 फरवरी को बुराड़ी इलाके में यमुना पुश्ते किनारे देर शाम एक युवक का अर्धनग्न शव प्लास्टिक के बारे में मिला था.

Police failed to identify unclaimed dead body found in Burari even after a month
Police failed to identify unclaimed dead body found in Burari even after a month

नई दिल्ली : नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी इलाके में करीब महीने भर पहले यमुना पुश्ते किनारे एक लावारिस लाश मिली थी. पुलिस आज तक उस शव की शिनाख्त नहीं कर सकी है. मरने वाले के बारे में पुलिस के पास फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. 8 फरवरी को बुराड़ी इलाके में यमुना पुश्ते किनारे देर शाम एक युवक का अर्धनग्न शव प्लास्टिक के बारे में मिला था.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. कई दिनों तक इंतजार करने के बाद पुलिस ने लावारिस शव का अंतिम संस्कार भी करा दिया. जगह-जगह मृतक की तस्वीरें चिपकाई गईं. अखबारों में भी इश्तेहार दिया गया, लेकिन अब तक पुलिस को मरने वाले के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

एक महीने बाद भी बुराड़ी में मिले लावारिस शव की शिनाख्त में पुलिस नाकाम

मृतक के बदन के ऊपरी कपड़े गायब थे और चेहरे पर एक चोट का निशान था. शव की जांच करते हुए मृतक के गले पर पुलिस को निशान मिले थे. जिसे देखकर गला दबाकर हत्या करने की आशंका प्रबल हुई. मृतक के दाएं हाथ पर रितु देवी-राजेश राय नाम का टैटू बना हुआ था. मृतक की पहचान करने के लिए पुलिस टीम ने काफी मशक्कत की. बुराड़ी थाना पुलिस ने इलाके के आसपास कई थानों में गुमशुदगी संबंधित रिपोर्ट की पड़ताल की. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी.

एक महीने बाद भी बुराड़ी में मिले लावारिस शव की शिनाख्त में पुलिस नाकाम

पुलिस ने रितु देवी-राजेश राय नाम के आधार कार्ड के आधार पर भी काफी पड़ताल की, लेकिन अब तक शिनाख्त नहीं मिल सकी है. इलाके में CCTV कैमरे भी नहीं लगे हैं.

एक महीने बाद भी बुराड़ी में मिले लावारिस शव की शिनाख्त में पुलिस नाकाम

इसे भी पढ़ें : अयोध्या, मथुरा, काशी और प्रयागराज में केसरिया होली.. जानिए धर्मनगरी में बीजेपी को इस बार कितनी सीटें मिलीं

इसलिए पुलिस को हत्यारों के बारे में भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. मृतक के परिजनों के जरिए ही हत्यारों का कुछ सुराग मिल सकता है. लिहाजा पुलिस को अब भी उम्मीद है कि जल्द ही मरने वाले के बारे में कोई न कोई जानकारी जरूर मिल जाएगी.



ABOUT THE AUTHOR

...view details