दिल्ली

delhi

पुलिस ने दो अफ्रीकी नागरिक पकड़ा, डिटेंशन सेंटर भेजा

By

Published : Dec 14, 2021, 2:25 PM IST

उत्तम नगर पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे दो नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. ये दोनों उत्तम नगर इलाके में बिना वैलिड डाक्यूमेंट्स के रह रहे थे.

POLICE ARRESTED TWO NIGERIAN WHO LIVING WITHOUT VALID PASSPORT
POLICE ARRESTED TWO NIGERIAN WHO LIVING WITHOUT VALID PASSPORT

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे नायजीरियनों कि पकड़ के लिए पुलिस लगातार, इनकी जांच और पूछताछ में लगे रहती है. इसी क्रम में उत्तम नगर पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे दो नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके खिलाफ लीगल कार्रवाई करते हुए दोनों को लामपुर स्थित डिटेंशन सेंटर भेज दिया है.

डीसीपी शंकर चौधरी के मुताबिक जिले की पुलिस क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों से लगातार पूछताछ कर जांच में जुटी है. इसी क्रम में उत्तम नगर पुलिस ने दो नाईजीरियन को पकड़ा है.

यह भी पढ़ें -इंश्योरेंस के नाम पर लोगों से साइबर फ़्रॉड, सरगना की मौत के बाद पकड़ा गया गैंग

डीसीपी ने बताया कि यह दोनों वीजा समाप्त होने के बावजूद भारत में रह रहे थे. पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान इन दोनों को रोका. पूछताछ में यह दोनें पुलिस को वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए. जिसपर लीगल कार्रवाई करते हुए दोनों को लामपुर बॉर्डर भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details