दिल्ली

delhi

पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो बदमाश को किया गिरफ्तार

By

Published : Jan 31, 2022, 5:11 PM IST

Police arrested two miscreants in Rohini
Police arrested two miscreants in Rohini

रोहिणी पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बीते 25 जनवरी की रात एक दुकान से मोबाइल की लूट कर फरार हो गए थे.

नई दिल्ली: लूट की घटना का खुलासा करते हुए दिल्ली पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी बरामद की है. आरोपियों के पहचान हरदीप उर्फ लल्लू और इमरान उर्फ शिबान के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी हरदीप बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी के थाने का घोषित अपराधी है.

दरअसल रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बीते 25 जनवरी को एक शिकायतकर्ता ने कंझावला थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई जिसमें बताया गया कि कराला स्थित उसकी दुकान से स्कूटी सवार दो युवक मोबाइल लूटकर भाग गए. मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम गठित की गई. टीम को जल्द से जल्द इस मामले को सुलझाने का जिम्मा सौंपा गया.

पुलिस ने लूट की वारदात खुलासा करते हुए दो बदमाश को किया गिरफ्तार

टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला और आने जाने वाले रास्तों की भी बारीकी से जांच की. लोकल और टेक्निकल इनपुट का भी सहारा लिया. जिसके बाद एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा. डीसीपी प्रणव तायल के मुताबिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि यह लोग रोहिणी, और आसपास के जिलों में इस तरह के अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

पुलिस के मुताबिक हरदीप उर्फ लल्लू सुल्तानपुरी थाने का घोषित अपराधी है, और यह इससे पहले करीब तीन दर्जन अपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जबकि इमरान की भी पिछली पांच मामलों में संलिप्तता पाई गई है. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, और पुलिस अब इनके खिलाफ आगे की कार्यवाही कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details