दिल्ली

delhi

हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पिस्तौल बरामद

By

Published : Mar 3, 2022, 7:35 PM IST

दिल्ली के गौतम ​नगर इलाके में आपसी रंजिश में चार हमलावरों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. रुपये जुटाने जब वे वापस गौतम नगर गए तो घात लगाए बैठी हौजखास पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

delhi update news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के गौतम ​नगर इलाके में आपसी रंजिश में चार हमलावरों ने एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए. दिल्ली से बाहर फरार होने के लिए रुपये जुटाने जब वे वापस गौतम नगर गए तो घात लगाए बैठी हौजखास पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक कुमार और हिमांशु कुमार के तौर पर की गई है. उसके पास से दो पिस्टल भी बरामद किया गया है.

साउथ डीसीपी बेनिता मेरी जैकर ने बताया कि घटना हौजखास के गौतम नगर की है. यहां 28 फरवरी की देर रात को शिवम पांडेय नामक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी. एसीपी वीर सिंह ने एसएचओ हौजखास शिवानी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया. इसमें इंस्पेक्टर रोहित कुमार, एसआई वरुण गुलिया, रमेश दहिया, पुष्पेंद्र, दीपक यादव, एएसआई दिनेश यादव, कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, विकास कुलदीप, संदीप और नरेश को शामिल किया गया.

दिल्ली अपराध समाचार

पुलिस को इस वारदात के सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें पता चला कि शिवम देर रात करीब पौने तीन बजे के आसपास अपने 5-6 दोस्तों के साथ संजीव नामक युवक के घर पहुंचा था. जहां संजीव के घर से अचानक 4 युवक बाहर निकले और शिवम पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद सभी हमलावर गुलमोहर पार्क की ओर फरार हो गए.

इसे भी पढ़ेंःआठ घंटे की होगी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी, पुलिस ने लांच किया ई-चिट्ठा

पुलिस ने फुटेज की मदद से आरोपी दीपक उर्फ कालू, हिमांशु उर्फ हन्नी, पंकज व हंसराज हैं, जो गौतम नगर के ही रहने वाले हैं. इसी बीच पुलिस ने एक मार्च की सुबह पुलिस ने गुलमोहर पार्क में ट्रैप लगाकर दो आरोपियों को पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गत 27 फरवरी की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दीपक और पंकज यूसुफ सराय स्थित चने वाली गली में पहुंचे थे. जहां दीशू के साथ मौजूद शिवम पांडे ने दीपक से अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए बुलाया. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई.

इसके बाद दीपक ने अंकित, हिमांशु और हंसराज काे बुला लिया और दिशू व शिवम पर डंडे से हमला कर दिया. इसमें दोनों को चोट आई और दोनों वहां से चले गए. इस घटना का बदला लेने के लिए शिवम ने अपने साथियों को एकत्रित करने लगा. इसका पता चलने के बाद दीपक ने अपने साथियों संग मिलकर शिवम को मारने का प्लान बनाया. इसके बाद दीपक और हिमांशु अपने घर से पिस्टल ले आए और संजीव के घर पहुंचकर उसे भी प्लान में शामिल किया. संजीव के घर पर ही सभी हमलावर छुप गए. थोड़ी देर में जब शिवम वहां पहुंचा तो संजीव के इशारे पर हमलावर घर से बाहर निकले और उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details