दिल्ली

delhi

झपटमारी के आरोप में तीन बदमाश गिरफ्तार, 12 मामले सुलझे

By

Published : Sep 18, 2021, 2:13 PM IST

Three miscreants arrested for snatching and recovered goods
झपटमारी के आरोप में गिरफ्तार तीन बदमाश और बरामद सामान ()

दक्षिण पूर्वी जिले के एएटीएस ने तीन झपटमाराें काे गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके पास काम नहीं था, जिस वजह वह इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे.

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी जिले के एएटीएस की पुलिस टीम ने तीन झपटमारों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने Snatching और चोरी के 12 मामले सुलझाने का दावा किया है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 12 मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. आरोपियों की पहचान आकाश, शिवम कुमार उर्फ बकरी और वसीम के रूप में हुई है.


दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी आरपी मीणा ने शनिवार को मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले के एएटीएस की टीम ने एसआई राम कुमार के नेतृत्व में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी के लिए एसीपी ऑपरेशन उमेश बर्थवाल की देखरेख में टीम गठित की गई थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी ओखला इलाके के मां आनंदमई मार्ग से की है.

ये खबर भी पढ़ेंःदिल्ली में युवक की पीट-पीटकर हत्या, वारदात सीसीटीवी में कैद

ये खबर भी पढ़ेंःलव अफेयर में की थी प्रेमिका के पति की हत्या, करना चाहता था शादी

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके पास काम नहीं था, जिस वजह से छिनतई कर रहा था. आरोपी शिवम कुमार उर्फ बकरी पर पहले से 4 मामले दर्ज हैं, वहीं दो अन्य आरोपियों पर कोई मामला दर्ज नहीं पाया गया है. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details