दिल्ली

delhi

दिल्ली के अमन विहार थाना पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 11, 2022, 2:32 PM IST

दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अमन विहार थाना से एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

नई दिल्ली:रोहिणी जिले की अमन विहार थाना पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद की हैं. आरोपी पहले भी तीन मामलों में शामिल पाया गया है. आगे की जांच जारी है

रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान नीरज उर्फ डिंपल के रूप में हुई है जो कि मादीपुर दिल्ली का निवासी है. दरअसल, अमन विहार थाना पुलिस में तैनात एएसआई जसविंदर जून और कॉन्स्टेबल विकास इलाके में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान टीम ने मोटरसाइकिल पर सुल्तानपुरी की ओर से एक संदिग्ध को आते देखा. पुलिसकर्मियों को देखकर उसने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन सतर्क कर्मचारी हरकत में आ गए और संदिग्ध को पकड़ लिया.

इसे भी पढे़ं:बेगमपुर पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार

पूछताछ में उसके द्वारा इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल चोरी की निकली. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. लगातार पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर दो और मोटरसाइकिलें बरामद की गईं. डीसीपी ने बताया कि आरोपी पहले भी पांच मामलों में शामिल रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ चोरी के तीन मामले सुलझाए गए हैं.

बहरहाल, अमन विहार थाना पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की तीन मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैआगे की जांच जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details