दिल्ली

delhi

सालों से पुलिस को दे रहा था चकमा, दबोचा गया भगौड़ा

By

Published : Jun 25, 2022, 6:04 PM IST

delhi crime news

बाहरी जिले के नांगलोई थाने की पुलिस ने सालों से पुलिस को चकमा दे कर बच रहे एक भगौड़े बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोहन लाल के रूप में हुई है. वह हरियाणा के गोहाना का रहने वाला है.

नई दिल्ली : बाहरी जिले के नांगलोई थाने की पुलिस ने सालों से पुलिस को चकमा दे कर बच रहे एक भगौड़े बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान सोहन लाल के रूप में हुई है. वह हरियाणा के गोहाना का रहने वाला है.

डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार आईजीआईए थाने में 2010 में दर्ज चोरी के एक मामले में पुलिस को इसकी तलाश थी. ट्रायल फेस न कर लगातार फरार रहने पर अक्टूबर 2014 में पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा इसे भगौड़ा घोषित किया गया था.

डीसीपी ने बताया कि एसीपी नांगलोई और एसएचओ की देखरेख में भगौडों को पकड़ने के लिए एक समर्पित टीम का गठन किया गया था. जो सूत्रों को सक्रिय कर लगातार भगौड़ों के बारे में जानकारियों को विकसित और उनके लोकेशन को ट्रैक करने में लगी रहती है. पुलिस को सूत्रों से आरोपी के औचंडी बॉर्डर के पास मौजूद होने की सूचना मिली थी. इस पर प्रतिक्तिया करते हुए पुलिस ने उसे दबोच लिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details