दिल्ली

delhi

नीरज चोपड़ा ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, खिलाड़ियों में खुशी की लहर

By

Published : Aug 7, 2021, 8:04 PM IST

भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीत लिया है. पहले राउंड में उन्होंने 87 मीटर दूर भाला फेंका था. भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज ने देश को गोल्ड दिलाया है. इसके बाद बधाइयों का तांता लग गया है.

players reaction on neeraj chopra won gold in javelin throw in tokyo olympics
भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास

नई दिल्ली :हरियाणा के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2021 (Tokyo Olympics 2021) में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. वो टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में गोल्ड डालने वाले पहले एथलीट हैं. इसके अलावा नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट भी बन गए हैं. नीरज चोपड़ा से पहले ओलंपिक में किसी भी भारतीय एथलीट ने गोल्ड मेडल नहीं जीता है. बीजिंग में 2008 में अभिनव बिंद्रा की वीरता के बाद ओलिंपिक इतिहास में देश का दूसरा व्यक्तिगत स्वर्ण पदक भी है.


नीरज चोपड़ा को उनकी जीत के लिए बधाई देते हुए सीएम मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि देश इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहा था और पूरे देश को उन पर गर्व है. इससे पहले मनोहरलाल खट्टर ने भाला फेंक का फाइनल देखते हुए अपनी एक तस्वीर ट्वीट की थी.

भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास

ये भी पढ़ें :Tokyo olympics 2020 : भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, बधाई का तांता

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया है- नीरज चोपड़ा ने आज जो हासिल किया है उसे हमेशा याद किया जाएगा. युवा नीरज ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने उल्लेखनीय जुनून के साथ खेला और अद्वितीय धैर्य दिखाया. गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई.

ये भी पढ़ें :120 साल बाद भारत को ट्रैक एंड फील्ड में मिला गोल्ड, नीरज चोपड़ा बने पहले एथलीट

वहीं, इस जीत को लेकर दिल्ली के युवा भी काफी खुश दिखाई दिए. दिल्ली के आईआईटी ग्राउंड में बच्चों ने नीरज चोपड़ा की जीत में नारेबाजी की. उन्होंने बताया कि यह भारत के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि देश के लिए जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा टोक्यो ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल लेकर आए हैं. इससे बड़ा दिन भारत के लिए कोई दिन नहीं हो सकता. हमें भी खुशी है कि हमारे देश का नाम ऊंचा हुआ है और हम सब के लिए नीरज चोपड़ा प्रेरणादायक रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details