दिल्ली

delhi

अमृत महोत्सव : स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर स्कूली बच्चों ने लगाए 75 पेड़

By

Published : Aug 10, 2022, 4:49 PM IST

बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ ((75th Anniversary of Independence Day)) के मौके पर स्कूल के अंदर बच्चों ने 75 पेड़ लगाए. साथ ही सभी को यह संदेश दिया कि वृक्ष ही जीवन है. इससे ऑक्सीजन मिलता है. लगातार हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है. बच्चों का कहना है कि हर घर तिरंगे के साथ-साथ हर घर पेड़ का भी नारा बुलंद होना चाहिए, जिससे अगर हर व्यक्ति अपने घर में एक पेड़ लगाएगा तो तेजी से दूषित होते वातावरण को स्वच्छ किया जा सकेगा.

Plantation in School on 75th Anniversary of Independence Day
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर संदेश

नई दिल्ली :पूरा देश बड़े ही गौरव और हर्ष के साथ स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ (75th Anniversary of Independence Day) मना रहा है. देशभर में इसके लिए अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. इस अमृत महोत्सव पर अलग-अलग जगह पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जहांगीरपुरी के सरकारी स्कूल (Government School of Jahangirpuri) में भी स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम (Plantation in School) आयोजित किया गया.

बताया जा रहा है कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर स्कूल के अंदर बच्चों ने 75 पेड़ लगाए. साथ ही सभी को यह संदेश दिया कि वृक्ष ही जीवन है. इससे ऑक्सीजन मिलता है. लगातार हरे भरे पेड़ों को काटा जा रहा है. बच्चों का कहना है कि हर घर तिरंगे के साथ-साथ हर घर पेड़ का भी नारा बुलंद होना चाहिए, जिससे अगर हर व्यक्ति अपने घर में एक पेड़ लगाएगा तो तेजी से दूषित होते वातावरण को स्वच्छ किया जा सकेगा.

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के पहले पर स्कूली बच्चों ने लगाए 75 पेड़

इतना ही नहीं स्कूल के अंदर एक बच्चे को ऑक्सीजन मास्क भी पहनवा यह बताने की कोशिश की जा रही थी कि जिस तरीके से लगातार पेड़ों को काटा जा रहा है. ऐसे में अब दिल्ली में सांस लेना तक मुश्किल हो चुका है. अगर बहुत ही जल्दी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया और वृक्षों की संख्या को नहीं बढ़ाया गया तो हर किसी को इसी तरीके से ऑक्सीजन लगाकर अपने घर से निकलना पड़ेगा.

बच्चों को गिफ्ट देते हुए

बच्चों ने बताया कि पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं और बिना ऑक्सीजन के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. इसीलिए पेड़ लगाना, उनकी रक्षा करना और वातावरण को स्वच्छ रखना जीवन के लिए बेहद आवश्यक है. लेकिन आधुनिक युग में लगातार पेड़ों को काटा जा रहा है. हरियाली खत्म की जा रही है, जिससे प्रदूषण फैल रहा है और लोग सांस तक नहीं ले पा रहे हैं. स्कूली बच्चों ने स्वतंत्रता के पर्व को मनाते हुए यह संदेश दिया कि बच्चों को भी स्वतंत्र भारत में स्वतंत्र तरीके से सुरक्षित रखा जाए, क्योंकि यदि वृक्ष सुरक्षित हैं तो मानव जीवन सुरक्षित है और अगर वृक्ष इसी तरह कम होते रहे तो बीमारियां भी बढ़ेंगी और मानव जीवन को भी खतरा बढ़ जाएगा.

स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर संदेश

इसे भी पढ़ें :अनोखे अंदाज में स्वामी दयानंद अस्पताल में निकाली गई तिरंगा यात्रा

कल स्कूल के छोटे बच्चे तक इस बात को समझ रहे हैं कि पेड़ हमारे जीवन के लिए कितने जरूरी हैं, लेकिन समाज के ही कुछ लोग अपने छोटे से फायदे के लिए लगातार जंगलों को और पेड़ों को काट रहे हैं और आबादी लगातार बढ़ती जा रही है. यह आने वाले भविष्य के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भार

ABOUT THE AUTHOR

...view details