दिल्ली

delhi

सड़क की जर्जर हालत को लेकर लोगों ने विधायक के खिलाफ किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 6, 2021, 5:50 PM IST

शिव विहार सड़क की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक नरेंद्र यादव के खिलाफ सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि अगर इस सड़क का निर्माण नहीं कराया गया, तो वो अपने प्रदर्शन को और बड़े पैमाने पर ले जाएंगे.

bad condition of road in delhi
विधायक के खिलाफ किया प्रदर्शन

नई दिल्ली : विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार में स्थानीय लोगों ने ककरौला से केशोपुर मंडी तक जाने वाली सड़क की जर्जर हालत को लेकर स्थानीय विधायक नरेंद्र यादव के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि पिछले 3 सालों से इस सड़क की हालत जर्जर बनी हुई है. खास तौर पर होली कान्वेंट स्कूल से लेकर शिव विहार तक कि सड़क की हालत बदतर हो चुकी है.

स्थानीय विधायक के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा कि वो उनकी दिक्कतों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. जबकि उनके पास इसके लिए फंड भी आ चुका है. 6 महीनों में सड़क को बनवाने का आश्वाशन दिया गया था. पर अब तक इसे नहीं बनवाया गया है.

विधायक के खिलाफ प्रदर्शन

लोगों का कहना है कि सड़क इतनी खराब है कि यहां से गुजरने वाले लोगों को हमेशा दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. इस रास्ते से किसी बीमार या प्रेग्नेंट लेडी को ले जाने में उनकी जान का खतरा बना रहता है. लोगों का आरोप है विधायक के पास पार्टी- फंक्शन में जाने का समय है, लेकिन जनता की समस्या के निवारण के लिए उनके पास समय ही नहीं है. लोगों ने यह भी कहा कि जल्द ही अगर इस सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो वो अपने प्रदर्शन को और बड़े पैमाने पर ले जाएंगे. जरूरत पड़ी तो चक्का जाम कर देंगे.

ये भी पढ़ें :बारिश के बाद कीचड़ में डूबी संगम विहार मंगल बाजार सड़क

ये भी पढ़ें :दिल्ली की इस सड़क का है बुरा हाल, कोई सुध लेने वाला नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details