दिल्ली

delhi

कोरोना वायरस का नया रूप 'ऑमिक्रॉन', सावधानी बरतने की जरूरत

By

Published : Dec 4, 2021, 2:01 PM IST

कोरोना वायरस का नया रूप तेजी से फैल रहा है. वहीं वायरस का नया रूप अफ्रीका और अमेरिका में लोगों को अपना शिकार बना रहा है. इस बारे में लोगों ने ईटीवी भारत से बात की.

People opinion on  Omicron  a new form of corona virus
People opinion on Omicron a new form of corona virus

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का नया रूप 'ऑमिक्रॉन' अफ्रीका और अमेरिका जैसे देशों में तेजी से फैल गया है. कुछ मामले भारत में भी सामने आए हैं. इसे लेकर सरकारी एजेंसियां काफी सतर्क हैं. लगातार इसके लक्षण और दुष्प्रभाव को लेकर रिसर्च भी चल रहा है. इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से फीडबैक लिया कि लोग इसके बारे में क्या सोचते हैं.

लोगों ने ईटीवी भारत से बात की.

लोगों ने बताया कि दूसरी लहर के दौरान जान-माल के नुकसान से सीखते हुए सरकार को सतर्क रहने की जरूरत है. विदेश से आने वाले यात्रियों की उचित जांच की जाए. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें. जीवनशैली में बदलाव कर मास्क की जरूरत है. अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए बाहर निकलते समय डबल मास्क का प्रयोग करें. लोग यह न सोचें कि कोरोना खत्म हो गया है, फिर भी दो गज की दूरी और मास्क जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details