दिल्ली

delhi

पालम में सीवर जाम व पानी की परेशानी पर क्या कहा आप विधायक ने

By

Published : Sep 19, 2021, 3:39 PM IST

MLA reached to the public to hear the problems
AAP विधायक भावना ()

पालम बाल्मीकि कॉलोनी में सीवर जाम रहता है, पानी की कमी है. पालम वार्ड में जनता ने AAP विधायक भावना गाैड़ के सामने अपनी समस्याओं काे रखा. इसके बाद विधायक ने क्या कहा...पढ़िये

नई दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकाें काे निर्देश जारी किया है कि वे अपने-अपने वार्डों में जाकर जनता की समस्या सुनें. इसी के तहत पालम विधायक भावना गाैड़ पालम वार्ड पहुंचीं. बाल्मिकी कॉलोनी की जनता ने सीवर जाम, पानी की समस्या, बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग रखी.


पालम वार्ड में आपका विधायक आपके द्वार प्रोग्राम में जनता ने समस्याओं का अम्बार लगा दिया. लोगों ने बताया कि कालोनियों में सीवर जाम रहता है. चोरी की वारदात अधिक होने लगी है. पानी नहीं आता. लाेगाें ने विधायक से कहा कि दिल्ली में आपकी सरकार है ताे बताइये समस्याओं का समाधान कब तक होगा.

लाेगाें की समस्या काे सुनतीं विधायक.
ये खबर भी पढ़ेंःराऊज एवेन्यू कोर्ट की जज कोरोना संक्रमित, चार दिन के लिए कोर्ट बंद

ये खबर भी पढ़ेंः1984 के दंगा पीड़ितों से मिले माइनॉरिटी सेल के नए चेयरमैन, अफगानी शरणार्थियों को भी दिया भरोसा

पालम विधायक आम आदमी पार्टी की भावना गाैड़ समस्याओं को नोट करते हुए जनता के सवालों का जवाब देते हुए कहा दो साल से कोरोना काल में काम नहीं हाे पा रहा था. लोगों की जान बचाना बहुत जरूरी थी. अब पार्टी ने आपके सामने भेजा है, जो समस्याएं पालम वार्ड की जनता ने रखी है, इन सभी को नाेट कर लिया है. बाल्मिकी कॉलोनी में आगे से कोई परेशानी नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details