दिल्ली

delhi

नॉर्थएमसीडी शिक्षकों ने किया ऑनलाइन शिक्षण बंद, वेतन न मिलने से परेशान शिक्षक

By

Published : Dec 1, 2021, 10:25 AM IST

पिछले तीन माह की सैलरी नहीं मिलने से परेशान नॉर्थ एमसीडी के शिक्षकों ने ऑनलाइन शिक्षण बंद कर दिया है. विरोध करते हुए शिक्षक आठ दिसंबर को BJP प्रदेश मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे. DA/HRA बहाली के आदेश और तीन माह की सैलरी की मांग को लेकर शिक्षक धरना देंगे.

NorthMCD teachers stopped online teaching
NorthMCD teachers stopped online teaching

नई दिल्ली:नॉर्थ एमसीडी में कार्यरत लगभग सात हजार शिक्षकों ने ऑनलाइन शिक्षण कार्य पूरी तरीके से बंद कर दिया है. जिसकी जानकारी खुद शिक्षक न्याय संघ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह खत्री ने प्रेस रिलीज जारी करके दी है. बीते तीन महीने से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. जिसकी वजह से शिक्षकों की आर्थिक स्थिति खराब है. ऐसे में अब वह अपने निजी खर्चे पर ऑनलाइन क्लासेस नहीं ले सकते. आठ दिसंबर को सभी शिक्षक अपने वेतन की मांग को लेकर दिल्ली भाजपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन भी करने जा रहे हैं.

दिल्ली की सबसे बड़ी सिविक एजेंसी नॉर्थ एमसीडी वर्तमान समय में आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही है. जिसकी वजह से निगम में कार्यरत कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है. इस बीच निगम में कार्यरत शिक्षकों के द्वारा एक बड़ा निर्णय लिया गया है. जिसके तहत नॉर्थ एमसीडी के शिक्षकों ने DA/HRA तीन माह की सैलरी, दिवाली बोनस और बकाया एरियर नहीं मिलने से आर्थिक स्थिति ठीक पर असर पड़ा है. शिक्षकों का कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिती ठीक नहीं होने के कारण इंटरनेट रिचार्ज करा पाना मुश्किल है इसलिए ऑनलाइन शिक्षण कार्य बंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें -World AIDS Day : दुनिया में करीब 3.8 करोड़ लोग इस विनाशकारी वायरस से पीड़ित

अपने निजी फोन और इंटरनेट खर्च से पिछले डेढ़ साल से ऑनलाइन शिक्षण का कार्य कर रहे निगम शिक्षकों ने समय पर वेतन नहीं मिले से पीछे खींच लिया है. शिक्षकों का कहना है जब विभाग हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहा है तो हम क्यों हर माह पांच सौ रुपये का खर्च अपनी जेब से करें. उनका कहना है कि अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए वो लोग आठ दिसंबर को BJP प्रदेश मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे. शिक्षकों की मांग है कि DA/HRA बहाली के आदेश दिए जाएं और तीन माह की सैलरी दी जाए. इस धरने में उत्तरी निगम के सात हजार से ज्यादा शिक्षक एवं उनका परिवार शामिल होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details