दिल्ली

delhi

नॉर्थ एमसीडी ने आईजीएल के साथ किया करार, जमीन के बदले निगम को मिलेगी खाद

By

Published : Jan 4, 2022, 9:10 PM IST

नॉर्थ एमसीडी ने मंगलवार को मुख्यालय श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के साथ एक महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर (north mcd igl mou sign) किये. इसके तहत निगम द्वारा कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट और सीवीजी सीएनजी फ्यूल स्टेशन की स्थापना के लिए आईजीपीएल को भूमि मुहैया कराई जाएगी. साथ ही निगम द्वारा प्लांट के लिए अपशिष्ट भी आईजीपीएल को मुहैया कराया जाएगा, जिसके बदले में निगम को जैविक खाद उपलब्ध होगी.

एमओयू साइन
एमओयू साइन

नई दिल्लीःनॉर्थ एमसीडी द्वारा आज अपने अधिकार क्षेत्र में कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट और एकत्रित सीबीजी सीएनजी फ्यूल स्टेशन की स्थापना के लिए इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर (north mcd igl mou sign) किए गए. इस अवसर पर नॉर्थ एमसीडी के कमिश्नर संजय गोयल, प्रमुख निदेशक पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं प्रदीप बंसल और निगम के बाकी अधिकारी उपस्थित रहे. निगम की ओर से प्रमुख निदेशक पर्यावरण प्रबंधन सेवाएं प्रदीप बंसल और आईजीएल की ओर से निदेशक वाणिज्य पवन कुमार ने हस्ताक्षर किये.

नॉर्थ एमसीडी कमिश्नर संजीव गोयल ने कहा कि निगम इस परियोजना के लिए घोघा डेरी के क्षेत्र में तीन एकड़ भूमि प्रदान करेगीस, जिसमें लगभग 11,000 वर्ग मीटर बायोगैस प्लांट की स्थापना के लिए और लगभग 1000 वर्ग मीटर एकीकृत सीवीजी सीएनजी इंजन स्टेशन के लिए शामिल है. आईजीपीएल अधिकारियों द्वारा भूमि का निरीक्षण कर स्थान को योजना के लिए भी उपयुक्त पाया गया है, जिसके बाद इस एमओयू पर हस्ताक्षर हो गए हैं. निगम योजना के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन अधिनियम 2016 के तहत प्लांट को बायोडिग्रेडेबल वेस्ट कचरा उपलब्ध कराएगी.


ये भी पढ़ें-दिल्ली के निजी अस्पतालों के 40 फ़ीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए होंगे आरक्षित

आईजीपीएल के साथ निगम द्वारा एमओयू की योजना पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद निगम अधिकारी प्रदीप बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि निगम को इस संयंत्र से जैविक खाद उपलब्ध हो पाएगी, जिसके बाद निगम अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न पार्कों और नर्सरी में इसका प्रयोग कर दिल्ली को हरा-भरा बना सकेगी.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details