दिल्ली

delhi

आकाशीय बिजली गिरने से पंखे, कूलर, झूमर, लाइटें हुईं खराब

By

Published : Sep 11, 2021, 9:07 PM IST

damaged due to lightning
बिजली ()

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से गली में कई मकानों के इलेक्ट्रिकल उपकरण खराब हो गए. लोगों का लाखों का नुकसान हो गया. पंखे, लाइट, झूमर, वाईफाई कनेक्शन आदि चीजें खराब हो गईं.

नई दिल्ली: राजधानी में सुबह से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. इससे दिल्लीवासी बेहाल हो गए. बारिश के साथ आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट भी इतनी भयानक थी कि लोग सहम गए. लोगों को आकाशीय बिजली की वजह से लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति का नुकसान भी हुआ है.

आकाशीय बिजली गिरने से उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार इलाके का है, जहां आकाशीय बिजली गिरने की वजह से गली में कई मकानों के उपकरण खराब हो गए और लोगों का लाखों का नुकसान भी हो गया. पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के शिव विहार A1 ब्लॉक में लोगों के घरों के पंखे, कूलर, झूमर, लाइटें आदि खराब हाे गये. पानी की टंकी काे भी नुकसान पहुंचा है.

आकाशीय बिजली से उपकरण खराब.
ये खबर भी पढ़ें : सितंबर में बारिश का सितम : दिल्ली में टूटा 11 साल का रिकॉर्ड, कई इलाकों में जलभराव

शिव विहार A1 ब्लॉक की गली नंबर 4 में रहने वाले सुभाष चंद्र झा बताते हैं कि सुबह जब तेज बरसात के साथ बिजली की गड़गड़ाहट तेज हुई, तो बिजली के उपकरण पंखे लाइट झूमर वाईफाई कनेक्शन आदि बिजली से चलने वाली चीजें खराब हो गई. छत पर रखी पानी की टंकी आकाशीय बिजली की वजह से चिपक गई.

ये खबर भी पढ़ें : दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, पालम में 24.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज

गली के कई मकानों में बिजली के उपकरण खराब हो गए. लोगों का लाखों का नुकसान हो गया. लोगों का कहना था कि आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट इतनी तेज थी कि उनके पंखे कूलर लाइटें आदि खराब हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details