दिल्ली

delhi

कोरोना: डाकघरों में अभी भी हो रहा है नोटों का आदान-प्रदान

By

Published : Sep 15, 2020, 7:29 PM IST

कोरोना काल में डिजिटल ट्रांजेक्शन बड़ी उपयोगी साबित हो रही है, क्योंकि नोटों के लेने-देन को लेकर लोगों के मन में कोरोना का डर बना हुआ है. सरकार डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ाने की बात करती है, लेकिन सच यह है कि केंद्र सरकार के डाकघरों में ही डिजिटल लेन-देन की सुविधा नहीं है.

no online payment facilities in the post offices of center govt in corona era
Corona काल में डिजिटल ट्रांजेक्शन को सम्मान, डाकघर में ही नहीं ऑनलाइन पेमेंट का प्रावधान

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री मोदी डिजिटल इंडिया की बात भले ही करते हैं, लेकिन केंद्र सरकार के अधीन डाकघरों में अभी तक ऑनलाइन लेन-देन की सुविधा नहीं है. इसके चलते कोरोना काल में पोस्ट ऑफिस में काम करने वाले लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

देखिए कैसी है डाकघर में व्यवस्था
कोरोना के कारण स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय लगातार कहता है कि कोरोना काल में फिजिकल डिस्टेंस मेंटेन करें. पैसे के लेन-देन की बात है तो ऑनलाइन पेमेंट कीजिए, लेकिन इन सब के बाद भी भारत सरकार के नियंत्रण में चलने वाले डाकघर अभी भी नोटों का आदान प्रदान कर रहे हैं. ऐसे में लोगों का डर है कि नोटों के आदान-प्रदान से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता है. हालांकि कुछ स्टडी कहती हैं कि नोट से संक्रमण नहीं फैल सकता है तो कुछ में नोटों के दूषित होने के दावे किए जाते हैं.

ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था नहीं

हालांकि, इस पर स्थिति अभी तक साफ नहीं है लेकिन लोगों में अभी भी इस बात को लेकर डर बना हुआ है. उधर, ईटीवी भारत की टीम नई दिल्ली के आरके पुरम सेक्टर-5 पहुंची तो वहां पर मौजूद एक डाकघर का जायजा लिया. डाकघर के इंचार्ज गिरीश गुप्ता ने कहा कि भारत सरकार की तरफ से अभी ऑनलाइन पेमेंट की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है. सरकार की तरफ से जारी की गई सारी गाइडलाइन को वे लगातार फॉलो कर रहे हैं.

कोविड नियमों का कर रहे पालन

गिरीश गुप्ता ने ईटीवी भारत को बताया कि सेफ्टी के दृष्टिकोण से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. हालांकि भारत सरकार की तरफ से अभी कोई ऐसा नियम नहीं बनाया गया है कि ऑनलाइन पेमेंट ली जाए. उन्होंने कहा कि ग्राहकों से दूरी बनाए रखने के लिए हम लोग लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही कोई भी ग्राहक पोस्ट ऑफिस में आता है और उसके मुंह पर मास्क नहीं है तो उसे पोस्ट ऑफिस में उसकी एंट्री नहीं दी जाती. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस के मेन गेट पर सैनिटाइज रख दिया गया है जो भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में आएगा सबसे पहले अपने हाथों से सेनेटाइज करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details