दिल्ली

delhi

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के ठिकानों पर एनआईए का छापा, पाकिस्तान के ISI से जुड़े होने का शक

By

Published : Sep 12, 2022, 10:09 AM IST

Updated : Sep 12, 2022, 4:05 PM IST

NIA raids premises of Tillu Tajpuria gangster
NIA raids premises of Tillu Tajpuria gangster ()

दिल्ली अलीपुर स्थित ताजपुर गांव में टिल्लू ताजपुरिया गैंगस्टर के ठिकानों पर एनआईए की छापेमारी चल रही है. दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के गैंगस्टर के तार पाकिस्तान के ISI से जुड़े होने की खबर मिलने के बाद एनआईए गैंगस्टर्स के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. NIA raids premises of Tillu Tajpuria gangster

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली के अलीपुर स्थित ताजपुर गांव के टिल्लू ताजपुरिया गैंगस्टर के ठिकानों पर सुबह 6 बजे से एनआईए (National Investigation Agency) की छापेमारीचल रही है. एनआईए के अधिकारी अभी भी घर के अंदर मौजूद हैं, जबकि घर के बाहर पुलिस बल तैनात है. दरअसल दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के गैंगस्टर्स के तार पाकिस्तान के ISI से जुड़े होने की खबर मिली थी, जिसके बाद आज गैंगस्टरस के अलग-अलग ठिकानों पर एनआईए छापेमारी कर रही है. एक साथ देश के कई जगहों पर एनआईए की छापेमारी की. हाल ही में NIA ने नीरज बवाना गैंगऔर लॉरेंस बिश्नोई गैंग समेत 10 गैंगस्टर पर केस जर्ज कर जांच शुरू की थी.

एनआईए द्वारा सोमवार को दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी यूपी सहित उत्तर भारत में करीब 60 जगहों पर छापेमारी की जा रही है. इस छापेमारी में टॉप गैंग रडार पर हैं जो भारत में और विदेशों में बैठकर ऑपरेट की जा रही है. इसी कड़ी में अलीपुर के ताजपुर कला गांव के टिल्लू ताजपुरिया के घर भी NIA के अधिकारी मौजूद हैं. हाल ही में NIA ने नीरज बवाना गैंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग समेत 10 गैंगस्टर पर केस दर्ज कर जांच शुरू की है. इन दोनों पर UAPA की धारा लगाई गई थी.

गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के ठिकानों पर एनआईए का छापा

दरअसल जांच के दौरान कुछ मामलों में गैंगस्टर का NIA और खालिस्तानी आतंकियों के साथ संबंध की बात सामने आई थी, जिसके बाद NIA ने कड़ा शिकंजा करते हुए नीरज बवानिया, लॉरेंस और टिल्लू ताजपुरिया समेत 10 गैंगस्टर की लिस्ट तैयार की और अब इनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. फिलहाल लगातार गैंगस्टर्स के कई ठिकानों पर छापेमारी का दौर जारी है और कुछ ही देर बाद यह साफ होगा कि जो खबर NIA को मिली थी वह कितनी पुख्ता है.

ये भी पढ़ें : रोहिणी में नीरज बवानिया और टिल्लू ताजपुरिया गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार

एनआईए (National Investigation Agency) पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध आतंकी गिरोहों के संबंध में दिल्ली, NCR, हरियाणा और पंजाब में विभिन्न जगहों पर तलाशी ले रही है. इससे पहले एनआईए (National Investigation Agency) ने दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के खिलाफ आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के स्थानीय/पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा रची गई साजिश से संबंधित मामले में आरोप पत्र दायर किया. इस मामले को बीती 11 मार्च को पुलवामा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था, जिसके बाद 8 अप्रैल को एनआईए ने इस मामले को अपने अंतर्गत दर्ज कर लिया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Sep 12, 2022, 4:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details