दिल्ली

delhi

ग़ाज़ियाबाद में कोरोना के 15 नए मामले आए सामने, संक्रमण दर बढ़कर हुई 0.41 फीसद

By

Published : Apr 20, 2022, 10:20 AM IST

अप्रैल महीने में ग़ाज़ियाबाद में कोरोना के कुल 188 नए मामले सामने आ चुके हैं. मंगलवार को जिले में कोरोना 15 नए मामले सामने आए. फिलहाल जिले में कोरोना के 135 सक्रिय मरीज हैं, जबकि कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं.

new cases of corona were reported in Ghaziabad infection rate increased
new cases of corona were reported in Ghaziabad infection rate increased

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : अप्रैल महीने में ग़ाज़ियाबाद में कोरोना के कुल 188 नए मामले सामने आ चुके हैं. मंगलवार को जिले में कोरोना 15 नए मामले सामने आए. फिलहाल जिले में कोरोना के 135 सक्रिय मरीज हैं, जबकि कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं. मंगलवार को सात कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के बाद होम आइसोलेशन समाप्त हो गया.



ग़ाज़ियाबाद में 24 घंटों में कोरोना के नए मामले

आयुवर्ग मामले
0-12 01
13-20 01
21-40 05
41-60 07
60 से अधिक 01

बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 0.41 फ़ीसदी दर्ज की गई है. जिले में अप्रैल में संक्रमण दर बढ़कर 0.34 फ़ीसदी, जबकि अब तक का रिकवरी रेट 99.29 फीसदी दर्ज किया गया है. मौजूदा समय में 135 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं. अब तक जिले में कोरोना के कुल 85 हज़ार 62 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कोरोना से 473 लोगों की मौत हुई है. ग़ाज़ियाबाद में दिसंबर 2021 में कोरोना के 235, जनवरी में 27 हज़ार 52 और फरवरी में 1700 मामले सामने आए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details