दिल्ली

delhi

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए लुटेरे, चोरी का सामान बरामद

By

Published : Jan 19, 2022, 9:58 AM IST

दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए लुटेरे
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए लुटेरे

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली की न्यू अशोक नगर थाना पुलिस ने इलाके में सक्रिय दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, एक स्कूटी और वारदात में इस्तेमाल चाकू बरामद हुआ है.

दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए लुटेरे
एडिश्नल डीसीपी विनीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान वेस्ट सागरपुर निवासी जसवंत और जीडी कॉलोनी निवासी इमरान के तौर पर हुई है. स्ट्रीट क्राइम की रोकथाम के लिए पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की तरफ से ऑपरेशन सुदर्शन चला गया है. इस ऑपरेशन के तहत न्यू अशोक नगर थाना कि में तैनात कांस्टेबल सुनील और कॉन्स्टेबल नीलेश की पेट्रोलिंग टीम ने एक संदिग्ध स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा, पीछा कर पेट्रोलिंग टीम ने स्कूटी सवार पकड़ा, स्कूटी की कागजात चेक की तो स्कूटी द्वारका साउथ थाना क्षेत्र से चोरी की निकली, स्कूटी सवार की तलाशी में चोरी की दो मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह गैंग बनाकर इलाके में चोरी , स्नैचिंग और लूट की वारदात को अंजाम दिया करते हैं, इनकी गिरफ्तारी से कई मामले का खुलासा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details