दिल्ली

delhi

पंप हाउस का निरीक्षण करने पहुंचे निगम पार्षद, कहा- बीजेपी ने सबकुछ बेच दिया

By

Published : Sep 4, 2021, 9:20 PM IST

ajay sharma attack on bjp over

मुकुंदपुर निगम पार्षद अजय शर्मा अचानक पंप हाउस का निरीक्षण करने पहुंच. इस दौरान निगम पार्षद ने कर्मचारियों के काम की सराहना की.

नई दिल्ली : दिल्ली के जहांगीरपुरी में मंगलवार को हुई बारिश के बाद इलाके के हालात को जानने के लिए मुकुंदपुर निगम पार्षद अजय शर्मा पंप हाउस पर पहुंचे. यहां पर कर्मचारी अपनी ड्यूटी का सही तरीके से निर्वाहन करते हुए दिखाई दिए. निगम पार्षद ने कर्मचारियों के काम की सराहना करते हुए कहा कि जहांगीरपुरी में निगम के चार वार्ड है, जिनमे घुटनों तक जलभराव होता है. मुकुंदपुर वार्ड में बरसात के दिनों में जलभराव नहीं होता. इसका श्रेय सफाई कर्मचारियों को जाता है, जो बरसात के समय पूरी निष्ठा के साथ काम करते हैं.

अजय शर्मा ने बताया कि वह शनिवार को औचक निरीक्षण के घर से ई-रिक्शा से पंप हाउस पर पहुंचे. यहां सभी कर्मचारी काम करते हुए मिले, जो पानी की निकासी के लिए काम कर रहे थे. पंप हाउस तक आने के दौरान उन्हें रास्ते में कहीं भी जलभराव की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा. निगम कर्मचारियों को भी नहीं मालूम था कि निगम पार्षद रिक्शा में बैठकर इलाके का दौरा करने के लिए आएंगे.

मुकुंदपुर निगम पार्षद अजय शर्मा

सफाई का काम करते कर्मचारी को देखकर निगम पार्षद ने बताया कि निगम कर्मचारी विपरीत हालात में क्षेत्र में काम करने के लिए तैयार है. लेकिन उन्हें समय पर उनका मेहनताना नहीं मिल रहा है. आम आदमी पार्टी की सरकार जब निगम में आएगी तो सभी कर्मचारियों को मेहनताना मिलेगा. समय पर उनकी मांगे भी पूरी होगी. जो कर्मचारी सालों से कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम कर रहे हैं उन्हें भी पक्का किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में फिर हुई झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत

आप पार्षद अजय शर्मा ने भाजपा शासित नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम ने सबकुछ बेच दिया है और जो बचा है उसे भी बेचने की तैयारी कर रही है. अब केवल सिविक सेंटर बेचने के लिए बचा है, उसको आम आदमी के पार्षद बेचने नहीं देंगे. आगामी निगम चुनाव में जब आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तभी कर्मचारियों की मांगे पूरी होगी और कर्मचारियों को उचित सम्मान मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details