दिल्ली

delhi

द्वारका सेक्टर 23 थाने की पुलिस टीम ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 22, 2020, 9:21 PM IST

द्वारका सेक्टर 23 थाने की पुलिस टीम ने चोरी के मोबाइल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है. डीसीपी ने बताया कि सीडीआर एनालिसिस कर लोकेशन की जानकारी ली गई और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

dwarka sector 23 police station
द्वारका सेक्टर 23 थाना

नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 23 थाने की पुलिस टीम ने चोरी का मोबाइल इस्तेमाल कर रहे एक व्यक्ति को पकड़ा है जिसकी पहचान इब्ने अली के रूप में हुई है. जिसके पास से पुलिस है एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन भी बरामद किया है.

द्वारका सेक्टर 23 थाना
डीसीपी के अनुसार द्वारका सेक्टर 23 थाने की पुलिस को मोबाइल फोन चोरी होने की एफआईआर मिली थी. जिस पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए मोबाइल फोन को ट्रेस किया और उसका सीडीआर एनालिसिस कर मोबाइल फोन की लोकेशन का पता किया.

इसके बाद पुलिस ने उस लोकेशन पर पहुंच कर उस मोबाइल को चला रहे शख्स को भी पकड़ लिया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने यह मोबाइल किससे और कब लिया था. ताकि पुलिस मोबाइल चुराने वाले चोर को भी पकड़ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details