दिल्ली

delhi

AAP विधायक ने भगवान दास नगर पार्क में बैडमिंटन कोर्ट का किया उद्घाटन

By

Published : Oct 9, 2021, 4:30 PM IST

भगवान दास नगर पार्क में बैडमिंटन कोर्ट का MLA शिवचरण गोयल ने उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए प्रेरित किया.

MLA Shivcharan Goel inaugurated badminton court in a park of Delhi
MLA Shivcharan Goel inaugurated badminton court in a park of Delhi

नई दिल्ली : आप विधायक शिवचरण गोयल ने मोती नगर क्षेत्र के पूर्वी पंजाबी बाग स्थित भगवान दास नगर पार्क में बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया. इस मौके पर RWA के अधिकारी और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.

इस दौरान विधायक शिवचरण गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में इम्यूनिटी मजबूत रखना बहुत जरूरी है. खेलों से इम्यूनिटी क्षमता बेहतर रखने में मदद मिलती है. इस पार्क में क्रिकेट टूर्नामेंट भी होता है. भगवान दास नगर पार्क दिल्ली का सबसे बड़ा पार्क है. इसे देखते हुए यहां बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया गया है.

बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन

यह भी पढ़ें:-भगवान दास नगर में विधायक शिव चरण गोयल ने पार्क में किया झूले का उद्घाटन

इस मौके पर शिवचरण गोयल ने कहा कि भगवान दास नगर पार्क में विधायक से 15 लाख रुपये की लागत से बैडमिंटन कोर्ट बनाया गया है. साथ ही कहा कि क्षेत्र के एक अन्य पार्क में बैडमिंटन कोर्ट भी तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए उनकी ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें क्रिकेट ग्राउंड भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details