दिल्ली

delhi

मंगोलपुरी के पार्कों में अतिक्रमण के खिलाफ MCD ने चलाया अभियान

By

Published : Jun 28, 2022, 10:06 PM IST

delhi update news
अतिक्रमण के खिलाफ अभियान ()

अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी ने पूरी दिल्ली में एक मुहिम छेड़ रखी है. इसी के परिणाम स्वरूप मंगलवार को एमसीडी की टीम मंगोलपुरी पहुंची और पार्कों में अवैध कब्जा को हटवाया.

नई दिल्ली : दिल्ली में एमसीडी का अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में एक बार फिर से मंगलवार को एमसीडी की टीम मंगोलपुरी पहुंची. यहां एमसीडी की टीम ने पार्किंग में अवैध कब्जा को खाली कराया. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात थी. मंगोलपुरी के वार्ड 46 के अंतर्गत आने वाले कई पार्कों का एमसीडी की टीम ने दौरा किया, जहां भी पार्कों में अवैध कब्जा था, उस पर एमसीडी ने स्वच्छता अभियान चलाया.

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत मंगोलपुरी के अलग अलग पार्कों में ये बड़ी कार्रवाई की गई. इस दौरान एमसीडी के अधिकारियों ने बताया कि एमसीडी द्वारा समय समय पर इस तरह का अभियान चलाया जाता है. एमसीडी के अधिकारी ने बताया कि अवैध कब्जा को समाप्त करने के बाद स्थानीय पुलिस और सभी संबंधित विभाग को विशेषतौर पर यह निर्देश दिया गया है कि इसके बाद यहां पर किसी भी तरह से अतिक्रमण न हो सके.

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

ABOUT THE AUTHOR

...view details