दिल्ली

delhi

प्रेम नगर में भी चलेगा बुलडोज़र, MCD ने लिखा दिल्ली पुलिस को पत्र

By

Published : May 11, 2022, 5:29 PM IST

प्रेम नगर में भी चलेगा बुलडोज़र, MCD ने लिखा दिल्ली पुलिस को पत्र

देश की राजधानी दिल्ली में इन दिनों एमसीडी की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ जगह-जगह कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में कल यानी गुरुवार को पटेल नगर स्थित प्रेम नगर गली नंबर 6 से अतिक्रमण हटाया जाएगा.

नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा पटेल नगर स्थित प्रेम नगर गली नंबर 6 में अतिक्रमण के खिलाफ कल सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस बाबत निगम द्वारा पटेल नगर के एसएचओ को पत्र लिखकर न सिर्फ जानकारी दे दी गई है. बल्कि अतिक्रमण हटाने के अभियान के दौरान सुरक्षा मुहैया कराने को भी कहा गया है. गौरतलब है कि निगम के द्वारा बीते कुछ दिनों से लगातार राजधानी में विभिन्न जगहों में विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

राजधानी दिल्ली में इन दिनों दिल्ली नगर निगम के द्वारा लगातार अतिक्रमण के खिलाफ बड़े स्तर पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, जिसको लेकर पूरे मामले ने अब विवाद का रूप ले लिया है. बीते कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में नगर निगम के द्वारा अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की जा रही है.

प्रेम नगर में भी चलेगा बुलडोज़र, MCD ने लिखा दिल्ली पुलिस को पत्र

इस बीच अब कल नार्थ एमसीडी के द्वारा प्रेम नगर गली नंबर 6 में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई किए जाने के मद्देनजर दिल्ली पुलिस को सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर पत्र लिखा गया है. निगम द्वारा जो पत्र लिखा गया है वह पटेल नगर के एसएचओ को लिखा गया है, जिसमें निगम के विभिन्न विभागों के द्वारा 12 मई 2022 को सुबह 11:00 बजे प्रेम नगर गली नंबर 6 और उसके आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जाने को कहा गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details