दिल्ली

delhi

Bulldozer in Shaheen Bagh : दो घंटे बाद ही लौटा बुलडोजर, जानें कब-क्या हुआ

By

Published : May 9, 2022, 7:50 PM IST

दिल्ली स्थित शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकान के बाहर लगा शटरिंग को हटाकर बुलडोजर वापस चली गई. भारी हंगामे के बीच एमसीडी की तरफ से वहां सिर्फ खानापूर्ति की गई. इससे पहले दिल्ली नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का यहां के लोगों ने जमकर विरोध किया.

delhi update news
अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति

नई दिल्ली :दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में अतिक्रमण हटाने पहुंचे बुलडोजर दो घन्टे के बाद ही वापस लौट गया. भारी हंगामे के बीच एमसीडी की तरफ से वहां सिर्फ खानापूर्ति की गई. एमसीडी कर्मचारियों ने वहां से एक बिल्डिंग के बाहर लगी लोहे की रॉड को हटवाया, जो वहां रिनोवेशन के लिए लगाई गई थी. इससे पहले शाहीन बाग में भारी हंगामा देखने को मिला. कुछ स्थानीय नेता और वहां के स्थानीय लोग एमसीडी के बुलडोजर के आगे बैठ गए और उन्होंने एमसीडी और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, जिनको बाद में हटा लिया गया. कुछ को हिरासत में ले लिया गया. फिलहाल शाहीन बाग से अतिक्रमण हटाने का मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है. शाहीन बाग की ताजा स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल वहां तैनात किया गया था. पुलिस की मदद के लिए सीआरपीएफ के 100 जवान वहां भेजे गए थे.

आज शाहीन बाग में निगम का बुलडोजर अतिक्रमण हटाने गया था, लेकिन अतिक्रमण हटाने के नाम पर दुकान के बाहर लगा शटरिंग को हटाकर बुलडोजर वापस चला गया है. आइए जानते हैं इस दौरान क्या-क्या हुआ..

अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति
समय सुबह 10.30 बजे
शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने को लेकर एमसीडी की कार्रवाई को देखते हुए सुबह से ही स्थानीय लोग और कांग्रेस के पार्षद, कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचे हुए थे, जिन्होंने एमसीडी के द्वारा चलाए जा रहे हैं बुलडोजर अभियान का पूरी तरीके से विरोध किया. साथ ही भाजपा विरोधी नारे भी लगाए गए.

अतिक्रमण पर स्थानीय लोगों की राय
सुबह- 11.05 बजे
अतिक्रमण हटाने के लिए एमसीडी की ओर से जारी सूचना में सोमवार को शाहीन बाग इलाके को चिन्हित किया गया था. एमसीडी अपने बुलडोजर और कर्मियों के साथ सुबह 11:05 बजे शाहीन बाग पहुंच गई, लेकिन भारी विरोध और आसपास के लोगों का जनसैलाब देखकर एमसीडी की गाड़ी और बुलडोजर एक जगह घंटों तक रुके रहे. एमसीडी की कार्रवाई को देखते हुए मौके पर पुलिस बल पहुंची. हालात नाजुक होता देख पुलिस की मदद करने के लिए CRPF के 100 जवानों को भी तैनात किया गया.
दोपहर 12.00 बजे
स्थानीय पार्षद वाजिद खान ने कहा कि यहां पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं है. यह बीजेपी के द्वारा एक सोची समझी रणनीति के तहत लोगों को परेशान करने के लिए बुलडोजर चलाया जा रहा है. अगर इस इलाके में अतिक्रमण होता तो पहले हम एमसीडी के साथ मिलकर उस अतिक्रमण को हटाते. कांग्रेस के प्रवक्ता परवेज आलम ने कहा कि यह केवल बीजेपी की तरफ से डराने के लिए और लोगों पर दबाव बनाने के लिए बुलडोजर चलाने की रणनीति का उपयोग किया जा रहा है. एमसीडी को कठपुतली की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. अगर बुलडोजर चलाया जाता है तो हम बुलडोजर के आगे लेटकर उसका विरोध करेंगे. हालांकि बाद में परवेज आलम को पुलिस हिरासत में लेकर कालकाजी थाने ले गई.
अतिक्रमण का शाहीन बाग के लोगों ने किया विरोध
दोपहर 1.15 बजे
स्थानीय लोगों ने कहा कि एक दुकान के आगे अस्थाई स्ट्रक्चर को खुद हटवाया. यह अस्थाई स्ट्रक्चर दुकान के आगे बनाए जाने वाले बोर्ड को सहारा देने और उस पर काम करने वाले कर्मियों के लिए बनाया गया था, जिसे बाद में हटाया जाना था. एमसीडी की तरफ से उस स्ट्रक्चर को हटवाने के लिए स्थानीय लोगों पर दबाव बनाया गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उस स्ट्रक्चर को हटाया. करीब डेढ़ घंटे चली बहस और स्थानीय लोगों के विरोध के बाद एमसीडी ने अपना अभियान स्थगित कर एक दुकान के आगे लगे कंस्ट्रक्शन पिलर को हटवाने के बाद करीब दो घंटे के बाद अपने बुलडोजर को वापस ले गई.
शाहीन बाग में अतिक्रमण के खिलाफ प्रदर्शन

ये भी पढ़ें :Bulldozer in Shaheen Bagh: अतिक्रमण हटाने के नाम पर खानापूर्ति, शटरिंग हटाकर वापस लौटा बुलडोजर

भाजपा और एमसीडी पर लगाए गए आरोप
शाहीन बाग के स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण को लेकर भाजपा और एमसीडी के कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. स्थानीय लोगों ने कहा कि भाजपा एमसीडी का उपयोग गलत मकसद के लिए कर रही है. हालांकि पहले भाजपा अतिक्रमण करवाती है फिर उसी अतिक्रमण को हटाने की बात करती है. हालांकि शाहीनबाग में किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं है. केवल भाजपा अपनी राजनीति चमकाने के लिए और इसे सांप्रदायिक तनाव फैलाने के लिए इस तरह की अभियान चलाकर लोगों तक गलत मैसेज पहुंचा रही है.

शाहीन बाग को लेकर कपिल मिश्रा की राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details