दिल्ली

delhi

दिल्ली के करोल बाग में जूते की फैक्टरी में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

By

Published : Jun 12, 2022, 9:25 AM IST

आग से कोई हताहत नहीं
आग से कोई हताहत नहीं

दिल्ली के करोल बाग में भीषण आग लग गई. आग लगने के बाद दमकल की 39 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

नई दिल्ली:करोल बाग के गफ्फार मार्केट में रविवार तड़के अचानक आग लग गई. यह आग जूते बनाने की फैक्ट्री में लगी थी. घटना की जानकारी मिलने पर दमकल की 39 गाड़ियों ने लगभग 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. करोल बाग पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के अनुसार गफ्फार मार्केट स्थित जूते की फैक्ट्री में आग लगने की कॉल सुबह 4.18 बजे मिली थी. कॉल मिलते ही दमकल की दर्जन भर गाड़ियों को मौके के लिए रवाना किया गया. वहां कई फैक्टरी एवं दुकानें इसकी चपेट में आ चुकी थीं. इसलिए कई तरफ से दमकल ने आग को बुझाने का काम शुरू किया. यहां पर दमकल की कुल 39 गाड़ियों ने 3 घंटे तक आग को बुझाने का काम किया. सुबह लगभग 7 बजे इस आग पर काबू पा लिया गया था. फिलहाल आग को ठंडा करने का काम जारी है.

करोल बाग में लगी आग

इसे भी पढे़ं:दिल्ली के ब्रह्म शक्ति हॉस्पिटल में आग, मरीज की मौत

पुलिस के अनुसार सुबह लगभग 4 बजे इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी. पुलिस एवं दमकल के मौके पर पहुंचने तक आग काफी भड़क चुकी थी. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. साथ ही यह भी साफ नहीं हुआ है कि आग कहां से शुरू हुई. पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन कर रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details