दिल्ली

delhi

नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियां मौके पर

By

Published : May 14, 2022, 10:56 PM IST

Updated : May 15, 2022, 9:40 AM IST

massive-fire-broke-out-in-plastic-factory-of-narela-industrial-area-about-one-and-a-half-dozen-fire-tenders-on-spot

दिल्ली के नरेला इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी है. आग लगातार तेजी से फैल रही है. आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. इलाके के लोगों के साथ ही दमकल की करीब डेढ़ दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं.

नई दिल्ली : शनिवार को दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगातार तेजी से फैली कि इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग रात नौ बजे के करीब लगी थी. दमकल की 25 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

राजधानी दिल्ली के लोगों की आंखों के सामने से अभी मुंडका इलाके में लगी आग की तस्वीरें ओझल भी नहीं हो पाई थीं कि नरेला इलाके में भी एक हादसा हो गया, जिसमें नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की प्लास्टिक दाना बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. नरेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लास्टिक दाना फैक्ट्री में शनिवार देर रात भीषण आग लगी. दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी. फिलहाल वहां कूलिंग का काम चल रहा है. वहीं मौके पर पुलिस एवं एम्बुलेंस मौजूद हैं.

फिलहाल आग लगने के पीछे का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. पुलिस अब इस बात की जां में लगी है कि जिस फैक्ट्री में आग लगी है उसने फायर सेफ्टी नियमों का पालन किया या नहीं और आग ने इतना विकराल रूप कैसे ले लिया. पुलिस इस बात की भी जांच करेगी कि कितने का नुकसान हुआ है. गनीमत की बात ये रही की इस हादसे में किसी के भी जान के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

Last Updated :May 15, 2022, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details