दिल्ली

delhi

मनोज तिवारी का केजरीवाल को खुला चैलेंज, 24 नवंबर को बुलाया सेंट्रल पार्क

By

Published : Nov 18, 2021, 11:08 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 9:49 AM IST

यमुना की सफाई को लेकर भाजपा के दिल्ली प्रदेश पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा है कि प्रदूषण और यमुना को साफ करने के लिये केंद्र सरकार से मिले फंड्स का कितना और कहां-कहां खर्च किया, श्वेत पत्र जारी कर सबको बताएं. 24 नवंबर दोपहर 1 बजे कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में आने का चैलेंज भी दिया.

मनोज तिवारी
मनोज तिवारी

नई दिल्ली :यमुना की सफाई को लेकर भाजपा के दिल्ली प्रदेश पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि यमुना की सफाई और दिल्ली के प्रदूषण को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार झूठ बोल रहे हैं. पिछले 7 वर्षों के दौरान उन्होंने न तो दिल्ली की प्रदूषण की समस्या को कम करने की दिशा में कोई सार्थक कदम उठाए और न ही यमुना को साफ कर पाए. तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का पिछले 7 सालों में झूठ पर झूठ बोलने का सालाना व्यवहार बन गया है.


अरविंद केजरीवाल एवं उनके सभी मंत्रियों के बयान जो दिल्ली और यमुना की साफ-सफाई को लेकर विभिन्न प्लेटफार्म के माध्यम से दी गई है. चाहे मीडिया के माध्यम से हो या विधानसभा में उनके वक्तव्य हों, ये तमाम वादे वायरल हो रहे हैं, जिसमें दावा कर रहे हैं कि अगले 5 वर्षों में यमुना इतना इतना साफ हो जाएगा कि वह उस में डुबकी लगाने जाएंगे. लोगों के साथ भी नहाएंगे.

मनोज तिवारी का केजरीवाल को खुला चैलेंज
मीडिया मैनेजमेंट बंद करने की दी नसीहत

तिवारी ने केजरीवाल पर मीडिया मैनेजमेंट बंद करने को की नसीहत देते हुए कहा कि दिल्ली की हवा इतना दूषित हो गई है कि यहां के बच्चे, बूढ़े, महिलाएं सभी अपनी सांस रोके रखे हैं. दिल्ली का पानी दूषित है. दिल्ली में लगभग 30 किलोमीटर बहने वाली यमुना अगर आज दूषित नहीं होती तो दिल्ली के लोग भी चैन से होते और आपको भी यह सब ड्रामा नहीं करना पड़ता. तिवारी ने केजरीवाल से पूछा कि उन्होंने आज तक दिल्ली के लिए क्या किया है, जनता जानना चाहती है. उन्होंने केंद्र सरकार से मिले फंड को किस तरह खर्च किया इसके बारे में भी जानकारी मांगी.

झाग वाली यमुना में हुआ छठ पूजा.
मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा कि आज अगर दिल्ली में 11000 बसें होतीं 5000 सीएनजी और 6000 इलेक्ट्रिक बसें होतीं तो आज दिल्ली को इस तरह जहरीले वातावरण का सामना नहीं करना पड़ता. सुप्रीम कोर्ट को बार-बार इस तरह आप को लताड़ नहीं लगानी पड़ती. आपको अपनी नाकामी छुपाने के लिए दुम दबाकर कहीं भागने की भी जरूरत नहीं पड़ती.
दिल्ली में गिरने वाले नालों की वजह से प्रदूषित है यमुना.
मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को चुनौती देते हुए कहा कि अपने सारे नाटक बंद कर 24 नवंबर को दोपहर 1 बजे कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में पहुंचे और श्वेत पत्र जारी करें. समय में कोई भी बदलाव हो तो वह भी कर सकते हैं. सांसदों, विधायकों, संबंधित अधिकारियों एवं मीडिया को बुलाएं और श्वेत पत्र सबके सामने जारी कर बताइए कि आपने दिल्ली में जो जहरीला वातावरण बन गया है उसको समाप्त करने के लिए आपने क्या किया ? केंद्र से मिले फंड का कहां-कहां खर्च किया ? एसटीपी प्लांट आपने कितने लगवाए ? कहां कहां लगवाए? यमुना में गिरने वाले 18 नालों के लिए क्या किए ?

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Nov 19, 2021, 9:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details