दिल्ली

delhi

बीजेपी में हिम्मत है तो आज चुनाव करवाए, हार तो बीजेपी की ही होगी : मनीष सिसोदिया

By

Published : Mar 23, 2022, 7:03 PM IST

Updated : Mar 23, 2022, 7:20 PM IST

दिल्ली की तीनों नगर निगम को एक करने की मंजूरी के बाद आप ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो आज चुनाव करके दिखा दें. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि निगम की सत्ता पर काबिज बीजेपी किस तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है.

deputy cm manish sisodia
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली :केंद्रीय कैबिनेट ने तीनों नगर निगम को एक करने की मंजूरी दे दी है. इसके बाद आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमला कर रही है. इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो आज चुनाव करके दिखा दें. जनता बीजेपी को बहुत बुरी तरह से हराने वाली है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को पता है कि निगम की सत्ता पर काबिज बीजेपी किस तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है चाहे निगम एक रही या आज तीन निगम है. साथ ही कहा कि बीजेपी चुनाव से भागे नहीं बल्कि चुनाव कराए पर और हारना तो बीजेपी को है.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि निगम की सत्ता में बैठी बीजेपी ने निगम में भ्रष्टाचार और कूड़ा ही दिल्ली की जनता को दिया है. सफाई कर्मचारी, डॉक्टर और शिक्षकों की सैलरी समय पर नहीं मिल रही है. बीजेपी के भ्रष्टाचार से दिल्ली की जनता और निगम के कर्मचारी दोनों परेशान हैं. सभी इंतजार कर रहे थे कि अब नगर निगम के चुनाव में बीजेपी को निगम से बाहर निकाल कर भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

ये भी पढ़ें :सीएम केजरीवाल ने बीजेपी को दी चुनौती, कहा समय पर चुनाव कर और जीत कर दिखा दो

मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के लोगों को भ्रष्टाचार मुक्त नगर निगम चाहिए. उन्हें साफ सफाई करने वाली एमसीडी चाहिए. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ऐसी एमसीडी चाहती है जहां पर उन्हें अपने किसी काम के लिए पैसा न देना पड़े. कर्मचारियों को समय पर सैलेरी मिलती रहे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों को इससे फर्क नहीं पड़ता कि एमसीडी एक, दो या तीन है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Mar 23, 2022, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details