दिल्ली

delhi

मालवीय नगर विधानसभा: लोगों को नहीं मिल रहा पीने का साफ पानी- शैलेंद्र सिंह मोंटी

By

Published : Jan 23, 2020, 10:13 PM IST

शैलेंद्र मोंटी ने मालवीय नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक और 'आप' उम्मीदवार सोमनाथ भारती पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिन बुलाए किसी के घर पहुंच जाना कोई अच्छी बात नहीं है

Malviya Nagar Assembly: People are not getting clean drinking water: Shailendra Singh Monti
मालवीय नगर विधानसभा: लोगों को नहीं मिल रहा पीने का साफ पानी- शैलेंद्र सिंह मोंटी

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अब जोर पकड़ चुकी हैं. नामांकन के बाद अब सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं और आम जनता से अपने-अपने पक्ष में वोट देने की अपील भी कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज मालवीय नगर से बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह मोंटी ने मतदाताओं से उन्हें वोट देने की अपील की.

मालवीय नगर विधानसभा

'सोमनाथ भारती ने मालवीय नगर का विकास नहीं किया'
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए शैलेंद्र सिंह मोंटी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली का विकास नहीं किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मालवीय नगर विधानसभा में लोगों को ना तो पीने का साफ पानी मिल पा रहा है और ना ही उन्हें कोई अन्य सुविधा. इसके साथ ही मोंटी ने मालवीय नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक और 'आप' उम्मीदवार सोमनाथ भारती पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिन बुलाए किसी के घर पहुंच जाना कोई अच्छी बात नहीं है और आप पहुंच कर क्या करेंगे, उसके किसी काम में आप आ ही नहीं सकते.

Intro:मालवीय नगर /नई दिल्ली

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां अब जोर पकड़ ली नामांकन के बाद अब सभी राजनीतिक दलों के उम्मीदवार डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं और आम जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील भी कर रहे हैं इसी कड़ी में आज मालवीय नगर से बीजेपी प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह मोंटी ने मतदाताओं से बीजेपी को वोट देने की अपील की


Body:'सोमनाथ भारती ने मालवीय नगर का विकास नहीं किया'

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए शैलेंद्र सिंह मोंटी ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली का विकास नहीं किया है और उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मालवीय नगर विधानसभा में लोगों को ना तो पीने का साफ पानी मिल पा रहा है और ना ही उन्हें कोई अन्य सुविधा इसके साथ ही मोंटी ने मालवीय नगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक और आप उम्मीदवार सोमनाथ भारती पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिन बुलाए किसी के घर पहुंच जाना कोई अच्छी बात नहीं है और आप पहुंच कर क्या करेंगे उसके किसी काम में आप आ ही नहीं सकते हालांकि इतना जरूर है कि सोमनाथ भारती अपने विधानसभा क्षेत्र वासियों के लिए हरदम उपलब्ध रहते हैं और ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सोमनाथ भारती कहते है कि वे आम जनता के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं और अपनी पत्नी को भी टाइम नहीं देते जितना विधानसभा वासियों को देते हैं

BYTE- शैलेंद्र सिंह मोंटी बीजेपी प्रत्याशी मालवीय नगर विधानसभा


Conclusion:इसके साथ ही बीजेपी प्रत्याशी मोंटी ने कहा इस विधानसभा चुनाव में मालवीय नगर विधानसभा सीट से बीजेपी की जीत होगी और वे विधायक बनकर विधानसभा में जाएंगे आखिर अब देखना होगा कि जब चुनाव के नतीजे विधानसभा सीट से किस पार्टी की जीत होती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details