दिल्ली

delhi

मादीपुर पुलिस ने शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया, चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद

By

Published : Mar 11, 2022, 1:12 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. उसके खिलाफ पांच मामले दर्ज है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली : मादीपुर चौकी पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और घरेलू सामान बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान सज्जन के रूप में हुई है. वह जेजे कॉलोनी मादीपुर का रहने वाला है.

मादीपुर चौकी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल पंकज और कॉन्स्टेबल विकास पेट्रोलिंग की ड्यूटी पर थे. इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति संदिग्ध लगा. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन वह भागने लगा. लेकिन पुलिस वालों की मुस्तैदी के कारण उसे पकड़ लिया. जब मोटरसाइकिल की जांच की गई तो वह कीर्ति नगर थाना इलाके से चोरी की निकली. पूछताछ में आरोपी ने कहा कि वह इलाके में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था.

ये भी पढ़ें :संजीव की हत्या मामले में तीन गिरफ्तार, जानिए वजह

पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ घरों में चोरी के पांच मामले दर्ज हैं. अब पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घरों में चोरी करने में उसकी मदद कौन करता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details