दिल्ली

delhi

तिलक नगर मार्केट की सड़क पर अतिक्रमण, लोगों को हो रही दिक्कत

By

Published : Jun 27, 2020, 7:36 PM IST

Local residents are upset due to encroachment on the road in  tilak nagar
सड़क पर अतिक्रमण

तिलक नगर 13 और 14 ब्लॉक में मंगलवार बाजार की सड़क पर अतिक्रमण से स्थानीय निवासी परेशान है. जिसको लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं होता है.

नई दिल्ली:राजधानी के तिलक नगर 13 और 14 ब्लॉक में मंगलवार बाजार की सड़क पर अतिक्रमण से स्थानीय निवासी परेशान है. लोगों का कहना है कि अवैध कब्जा होने की वजह से पैदल चलने वालो को काफी परेशानी हो रही हैं, क्योंकि कोरोना के कारण सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करना आवश्यक, लेकिन जगह नहीं मिलने से सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं हो पा रही है.

सड़क पर अतिक्रमण से स्थानीय निवासी परेशान

दुकानदारों और राहगीरों को हो रही हैं परेशानी

मार्केट में एक शख्स ने बताया कि मंगलवार बाजार के रोड पर रेहड़ी और पटरीवालों का कब्जा बढ़ता जा रहा है, जिसके वजह से जाम की स्थिति बनती रहती है. वहीं दुकानदारों और लोगों को काफी दिक्कत हो रही है. वहीं इस मार्केट में सोशल डिस्टेंसिंग पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे कोरोना फैलने का डर बना रहता है. उन्होंने बताया कि यह समस्या बहुत साल पुरानी है. जिसको लेकर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details