दिल्ली

delhi

कंगना रनौत का अकाउंट बंद करने के लिए ट्विटर को भेजा नोटिस

By

Published : Feb 3, 2021, 9:09 PM IST

कंगना रनौत द्वारा किसानों को आतंकवादी एवं अलगाववादी बताने पर जागो पार्टी ने कंगना का ट्विटर अकाउंट बंद करने के लिए ट्विटर के एमडी को लीगल नोटिस भेजा है.

legal notice to Twitter MD to close kangana ranaut twitter account
जागो पार्टी

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत द्वारा किसानों को आतंकवादी एवं अलगाववादी बताने पर जागो पार्टी ने कंगना का ट्विटर अकाउंट बंद करने के लिए ट्विटर के एमडी को लीगल नोटिस भेजा है. जागो पार्टी के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह जीके ने अपने वकील नगेन्द्र बेनीपाल द्वारा भेजे गये नोटिस में ट्विटर को नोटिस मिलने के तीन दिन के अंदर कंगना का अकाउंट बंद करने की चेतावनी दी है.

जागो पार्टी ने ट्विटर के एमडी को भेजा नोटिस

'कंगना के पास कोई सबूत नहीं है'

जीके ने बताया कि सिखों के खिलाफ बोलने वाले सभी लोग हमारे निशाने पर हैं. कंगना किसान आंदोलन के बाद से लगातार किसानों को आतंकवादी और देश विरोधी अपने ट्वीट द्वारा बता रही हैं. जबकि इस बारे में कंगना के पास कोई सबूत नहीं है. यह सीधे तौर पर सिखों के खिलाफ दूसरे समुदायों में नफरत पैदा करने का कारण बनी हुई है. इसलिए कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट को बंद करना जरूरी है.

'चैनल शिव बुद्धिराजा के खिलाफ यह सवाल नहीं पूछते'

जीके ने कहा कि बीते दिने सिंघु बॉर्डर पर सिखों के खिलाफ बयानबाजी एवं पथराव करने वाले विष्णु गार्डन के निवासी शिव बुद्धिराजा के खिलाफ थाना ग्रेटर कैलाश में शिकायत दी है. क्योंकि शिव बुद्धिराजा ने किसानों के खिलाफ एक चैनल पर बोलते हुए सिखों को खत्म करने की ललकार मारी थी. इसलिए शिव बुद्धिराजा के साथ ही चैनल के खिलाफ भी आपराधिक साजिश की शिकायत दर्ज कराई गई है. जीके ने सवाल किया कि जब कश्मीर में सुरक्षा बलों पर कश्मीरी नौजवान पथराव करते थे तो मीडिया चैनलों द्वारा कहा जाता था कि पाकिस्तान इन्हें फंडिंग देता है, लेकिन आज यह चैनल शिव बुद्धिराजा के खिलाफ यह सवाल नहीं पूछते कि इन्हें पथराव करने की फंडिंग कौन करता है?



जीके ने इसके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर एवं केंद्रीय सामाजिक कल्याण मंत्री थावर चंद गहलोत को मजदूर अधिकार संगठन की नेता नौदीप कौर की रिहाई के लिए पत्र भेजने का हवाला देते हुए बताया कि नौदीप कौर की बहन राजवीर कौर ने हमारे तक पहुंच की है क्याेंकि नौदीप को कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन की शिकायत पर 12 जनवरी 2021 को कथित तौर पर पुलिस पर हमला करने के आरोप में जेल भेज दिया गया था.

'नौदीप कौर मजदूर अधिकारों लिए लड़ाई लड़ रही थी'

राजवीर कौर ने बताया है कि नौदीप कौर मजदूरों की अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ रही थी, जिस कारण कारखानों के मालिकों ने पुलिस की मिलीभगत से नौदीप कौर को झूठे मामले में फंसाया है. इसलिए हमने मुख्यमंत्री हरियाणा को मामले की जांच करवाने की मांग की है. जीके ने साफ कहा कि यदि कंगना के खिलाफ ट्विटर कार्रवाई नहीं करता, दिल्ली पुलिस शिव बुद्धिराजा को गिरफ्तार नहीं करती और हरियाणा पुलिस नौदीप कौर के खिलाफ दर्ज झूठे मामले में उसको रिहा नहीं करती तो, जागो पार्टी अपने वकीलों द्वारा इन सभी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details