दिल्ली

delhi

50 हजार रंगदारी नहीं देने पर ले ली थी जान, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 20, 2022, 8:10 PM IST

50 हजार रंगदारी नहीं देने पर ले ली थी जान, क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

दिल्ली की क्राइम ब्रांच (crime branch) की पुलिस टीम ने 50 हजार रुपये की रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर देने वाले नदीम उर्फ शेरखान नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. वह आदतन अपराधी है और उस पर पहले से 10 आपराधिक मामले (criminal cases) दर्ज हैं.

नई दिल्ली :दिल्ली क्राइम ब्रांच (crime branch) ईस्टर्न रेंज 2 की पुलिस टीम ने हत्या के मामले के फरार चल रहे एक वांटेड कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है, उसकी पहचान नदीम उर्फ शेरखान के रूप में हुई है. यह दिल्ली के न्यू कर्दमपुरी का रहने वाला है. डीसीपी अमित गोयल के अनुसार, आरोपी आदतन अपराधी है और ये ज्योति नगर थाने का बेड कैरेक्टर है.

ये भी पढ़ें :-छावला: मर्डर कर आराम से जा रहा था 'हत्यारा', पेट्रोलिंग टीम ने धर दबोचा

हत्या सहित पहले से दर्ज है 10 मामले : इस पर हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, रॉबरी और स्नैचिंग जैसे कुल 10 आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये मूलतः यूपी के बदायूं का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि आरोपी को पता चला कि अब्दुल नाम शख्स अपने घर को बेचने वाला है और इसके लिए उसे कुछ पैसे भी मिले हैं. जिसके बाद उसने अपने भाई उबेद के साथ मिल कर अब्दुल के बेटे जावेद को बिना किसी परेशानी के घर बेचने की बात कह कर उससे 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी. जिसे देने से मना करने पर 15 जुलाई को आरोपी ने अपने भाई और छोटे नाम के शख्स के साथ मिलकर जावेद पर चाकू से हमला कर दिया था. कई बार चाकू मारे जाने की वजह से इलाज के दौरान18 जुलाई को उसकी मौत हो गई थी.

16 जुलाई को ज्योति नगर थाने में दर्ज किया गया था मामला :इस मामले में 16 जुलाई को ज्योति नगर थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें बाद में हत्या की धारा जोड़ी गयी थी. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने दो आरोपियों उवेद और शाहबाज उर्फ छोटे को गिरफ्तार कर लिया था जबकि आरोपी नदीम लगातार फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच के एसीपी राज कुमार साहा और इंस्पेक्टर सुनील कुंडू की देखरेख ने एएसआई सतेंदर, हरेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल कृष्ण और अन्य की टीम का गठन किया गया था. :पुलिस टीम सूत्रों को सक्रिय कर इसके बारे में मिल रही जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. साथ ही पुलिस ने टेकिनिकल और मैन्युअल सर्विलांस की भी सहायता ली. जिनसे प्राप्त जानकरियों के आधार पर पुलिस ने ट्रैप कर इसे दबोच लिया. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :- शॉर्टकट से पैसे कमाने के लिए इंजीनियर बना हत्यारा, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details