दिल्ली

delhi

विधानसभा में बीजेपी और पीएम मोदी पर बरसे केजरीवाल, कहा टैक्स के पैसे से विधायकों को खरीद रही बीजेपी

By

Published : Aug 29, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Aug 29, 2022, 2:08 PM IST

दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सदन में पटल पर विश्वास मत रखते हुए केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और देश में बढ़ती हुई महंगाई के लिए पूरे तरीके से भाजपा को जिम्मेदार ठहराया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर भी तंज करने के साथ कई गंभीर आरोप भी लगाए. Special Session of Delhi Legislative Assembly

Kejriwal lashed out at BJP and PM Modi
बीजेपी और पीएम मोदी पर बरसे केजरीवाल

नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा की कार्रवाई आज दूसरे दिन भी बेहद हंगामे के साथ शुरु हुई, जहां शुरुआती 13 मिनट में ही विधानसभा की अध्यक्षता कर रही स्पीकर राखी बिडलान ने वेलमे आकर हंगामा करने के चलते बीजेपी के सभी विधायकों को मार्शलों की सहायता से बाहर निकाल दिया. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा के सदन में पटल पर विश्वास मत रखने के साथ अपनी बात रखते हुए कहा कि, 'यह बड़े दुख की बात है कि आज इतने अहम विषय पर चर्चा होनी है और विपक्ष के विधायकों का गैर जिम्मेदाराना रवैया जारी है. वह चर्चा करना ही नहीं चाहते, केवल ड्रामेबाजी करना चाहते हैं. आज दिल्ली के लोग टेलीविजन पर देख रहे होंगे कि बीजेपी के विधायक कैसे नौटंकी करते हैं. दिल्ली के लोग देख रहे होंगे कि उन्होंने कैसे लोगों को वोट देकर गलती कर दी है, जो लोग चर्चा ही नहीं करते और ऐसे गंभीर दिन भी नौटंकी कर रहे हैं. आज महंगाई से लोग परेशान हैं, घर नहीं चल रहे. 75 साल में दही छाछ, गेहूं, चावल पर टैक्स नहीं लगा था. यहां तक की अंग्रेजों ने भी इसपर टैक्स नहीं लगाया था. आज टैक्स कम कर दें तो महंगाई खत्म हो जाएगी. गुजरात की संस्कृति गरबा डांस पर भी टैक्स लगा दिया है, जो शर्म की बात है.

उन्होंने आगे कहा कि आज जनता को यह गलतफहमी है कि महंगाई अपने आप बढ़ रही है, लेकिन सच यह है कि महंगाई को जानबूझकर बढ़ाया जा रहा है. अपने चंद खरबपति दोस्तों का टैक्स माफ करने को लेकर साथ उन्होंने जो बैंकों से कर्ज लिए उसे भी माफ करने को लेकर लगातार टैक्स बढ़ाया जा रहा है. संसद के अंदर इनके खुद के मंत्री ने बताया कि हमने 10 लाख करोड़ के कर्जे माफ किए हैं. आज देश में किसान, छात्र या फिर कोई आम आदमी गाड़ी के लिए लोन लेता है तो उसका लोन माफ नहीं किया जाता है बल्कि लोन न चुका पाने की स्थिति में किसान की जमीन कुर्क कर ली जाती है, गाड़ी जब्त कर ली जाती है और लोन चुकाने के लिए उन्हें परेशान किया जाता है. और तो और घर के एक इंस्टॉलमेंट नहीं देने पर घर जब्त कर लेते हैं.

केजरीवाल ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल हो गए लेकिन कभी भी खाने पीने की चीज जैसे दूध दही आटा चीनी चावल कभी भी खाने पीने की चीजों पर टैक्स नहीं लगाया गया. आजादी से पहले भी जब अंग्रेज थे तब भी खाने पीने की चीजों पर किसी प्रकार का कोई टैक्स नहीं था. अंग्रेज कोड़े मारकर लगान लेते थे. ये आपसे टैक्स ले रहे हैं और अपने अरबपति दोस्तों की जेब में डाल रहे हैं. आज पूरी दुनिया में तेल के दाम गिरते हैं, लेकिन हमारे यहां बढ़ते हैं. सारा टैक्स का पैसा ऑपरेशन लोटस में जाता है. ये अलग अलग राज्यों के विधायकों को डराकर खरीदकर सरकारें बनवाते हैं. हमारे 12 विधायकों ने बताया कि उनसे कहा गया कि 20 करोड़ लो और बीजेपी में आ जाओ. इनका टारगेट आप के 40 विधायक थे. लेकिन दिल्ली के विधायक ईमानदार हैं, जिसके चलते ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है. लेकिन कर्नाटक, एमपी, मणिपुर, आसाम, बिहार की सरकार इन्होंने गिरा दी और कुछ दिन में झारखंड की सरकार भी गिरा देंगे. इन्होंने दूसरी पार्टियों के 277 विधायक खरीदे हैं और करीब 5,500 करोड़ रुपए इन्होंने विधायकों को खरीदने में लगाए हैं. जबकि 800 करोड़ दिल्ली के विधायकों को खरीदने के लिए अलग से रखे हुए है, जिसके बाद विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर 6300 करोड़ रुपए रखे गए हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में केजरीवाल बोले, विश्वास प्रस्ताव से साबित करेंगे कि एक भी MLA नहीं बिका

उन्होंने यह भी कहा कि जब जब किसी भी राज्य में बीजेपी ने सरकार को गिराकर अपनी सरकार बनाई, हर बार नया टैक्स लगाकर महंगाई बढ़ाई गई है. अगले कुछ दिनों में झारखंड में सरकार गिरी तो पेट्रोल-डीजल के दाम जरूर बढ़ेंगे. आजादी के 75 साल में सबसे ज्यादा भ्रष्ट सरकार आज की बीजेपी की केंद्र सरकार है. लाल किले से पीएम खड़े होकर कहते है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहा हूं, जबकि सरेआम विधायकों की खरीद फरोख्त हो रही है. इनको गरीबों की हाय लगेगी, बच्चे के दूध का दाम बढ़ाकर उससे टैक्स लेकर आज ये विधायको को खरीद रहे हैं. ये लोग पिछले 15 दिनों से जबरदस्त नौटंकी कर रहे हैं कि शराब में पैसे खा लिए जबकि आज तक जांच करवाने के बावजूद कुछ नहीं निकला है. स्कूलों में कमरे क्यों बनाए गए शौचालय क्यों बनवाए गए है, इसको लेकर हंगामा कर रहे है. ज्यादा शौचालय इसीलिए बनवाए ताकी हमारी बच्चियों को कोई परेशानी न हो. इस विश्वास मत की ज़रूरत इसलिए है क्योंकि यह दिखाना है कि आम आदमी पार्टी का एक एक विधायक ईमानदार है. कॉन्फिडेंस मोशन से यह साबित करेंगे कि हमारा एक भी विधायक नहीं बिका.

Last Updated : Aug 29, 2022, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details