दिल्ली

delhi

दिल्ली में डेंगू और चिकनगुनिया के खिलाफ मुहिम शुरू करेंगे सीएम केजरीवाल

By

Published : Sep 27, 2021, 5:36 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 4:27 PM IST

राजधानी दिल्ली में इस बार जल जनित बीमारियों पर अंकुश लगाने के मामले में प्रशासन पूरी तरह विफल रहा है. जिस तरह से नगर निगम और दिल्ली सरकार के द्वारा जल जनित बीमारियों पर पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी लगाम लगाए जाने की बात की गई थी वह फेल होती हुई नजर आ रही है.

campaign against dengue and chikungunya in delhi
सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारी से जनता को बचाने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट पर हर रविवार डेंगू पर वार मुहिम की शुरुआत की है. दिल्ली में कई ऐसी कच्ची कॉलोनियां हैं, जहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है और पानी की निकासी का कोई रास्ता नहीं है. इसकी वजह से इन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को लगता है कि मुख्यमंत्री की महामारी से बचाने की मुहिम कारगर साबित नहीं हो सकती है. इस मुहिम को कारगर साबित करने के लिए सबसे पहले समस्या के समाधान की जरूरत है. गंदे पानी की निकासी का रास्ता निकाला जाए. इलाके में जमा गंदगी को हटाया जाए. तभी कुछ काम हो सकता है.


लोगों ने बताया कि तिमारपुर विधानसभा की वजीराबाद की कच्ची कॉलोनियों में महीनों से गंदगी का अंबार लगा हुआ है. यह हालात आम दिनों में भी देखने को मिलते हैं. यहां खाली पड़े प्लॉटों में पानी भरा हुआ है. लोग अपने घरों से निकलने वाली गंदगी को खाली प्लॉटों में डालते हैं. यहां पर बड़ी संख्या में बहुमंजिला इमारत बनी है. उनमें रहने वाले लोग गंदगी की वजह से घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें :डेंगू-मलेरिया से बचाव को लेकर साउथ एमसीडी ने शुरू किया फॉगिंग

लोगों का यह भी कहना है कि यहां पर जनप्रतिनिधि भी लोगों की सुध लेने के लिए नहीं आते है. मुख्यमंत्री भले ही लोगों को बचाने के लिए मुहिम की शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन हालात देखकर नहीं लगता कि इन कॉलोनियों में यह मुहिम कारगर साबित होगी. यहां के लोगों का आरोप है कि चुनाव के समय नेता गलियों में घूमते हैं, लेकिन उसके बाद कोई भी नेता जनता की समस्या का समाधान नहीं करता. तिमारपुर की इन कच्ची कॉलोनी के हालात बद से बदतर हैं. दिल्ली में ज्यादातर कच्ची कॉलोनी में रहने वाले लोग इन्ही समस्याओं से जूझ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में बढ़े डेंगू के मामले, मलेरिया-चिकनगुनिया भी हो रहा खतरनाक

लोगों का कहना है कि तिमारपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडेय हैं, जो जीतने के बाद दिखाई नहीं दिए. वहीं इलाके की कांग्रेस की निगम पार्षद अमरलता सांगवान है, जो जिले की कांग्रेस महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष भी है. लेकिन कोई भी प्रतिनिधि इस महामारी के दौर में लोगों की सुध नहीं ले रहा है. कोई भी कर्मचारी या जनप्रतिनिधि इलाके में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी घातक बीमारियों से बचाने के लिए दवाई का स्प्रे करने भी नहीं आ रहा है.

Last Updated : Oct 17, 2021, 4:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details