दिल्ली

delhi

केजरीवाल का केंद्र पर हमला, क्या फंड की कमी से मुफ्त की सभी योजनाएं बंद की जा रहीं

By

Published : Aug 11, 2022, 4:33 PM IST

Updated : Aug 11, 2022, 5:35 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बड़ी कंपनियों के पांच लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया. उन्होंने व्यंग्य किया कि केंद्र सरकार के पास क्या पैसों की कमी हो गयी है, जो स्कूल अस्पताल में फ्री शिक्षा, इलाज की सुविधा खत्म करना चाहती है. kejariwal attack on center

delhi news
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली :दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बड़ी कंपनियों के पांच लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया. उन्होंने व्यंग्य किया कि केंद्र सरकार के पास क्या पैसों की कमी हो गयी है, जो स्कूल, अस्पताल में फ्री शिक्षा, इलाज की सुविधा खत्म करना चाहती है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से जनता को फ्री में मिलने वाली सुविधाओं का जिस तरीके से विरोध किया जा रहा है. वह बेहद हैरान कर देने वाला है. ऐसा कहा जा रहा है कि अगर सरकार जनता को फ्री सुविधाएं देंगी तो सरकार कंगाल हो जाएगी, जो देश के लिए नई आफत पैदा कर देगा. इन सारी फ्री सुविधाओं को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए. इससे मन में यह शक पैदा होता है कि क्या केंद्र सरकार की आर्थिक हालत वर्तमान समय में कही बहुत ज्यादा खराब तो नहीं हो गई है. आजादी मिलने के बाद पिछले 75 साल से लगातार पूरे देश भर के सरकारी स्कूलों में मुफ्त शिक्षा लोगों के बच्चों को मिल रही है. अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज लोगों को मिल रहा है, तो अचानक ऐसा क्या हो गया कि इन सारी चीजों को बंद करने या फिर इन चीजों को लेकर विरोध किया जा रहा है. सरकारी स्कूलों में फीस लगाए जाने की मांग उठ रही है. क्या केंद्र सरकार की आर्थिक स्थिति वाकई में ठीक है ?

केजरीवाल ने कहा कि अग्निवीर योजना को लेकर केंद्र सरकार द्वारा यह कहा गया कि सैनिकों का पेंशन बिल इतना है कि सरकार बर्दाश्त नहीं कर पा रही है.आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि केंद्र सरकार कह रही है कि हमसे पेंशन बिल बर्दाश्त नहीं हो रहा है, जो बेहद हैरान कर देने वाला है. आज तक किसी भी सरकार ने यह नहीं कहा कि देश की सुरक्षा के लिए पैसे की कमी हो गई है. सैनिकों को जो पेंशन केंद्र सरकार के द्वारा की दी जाती है. वह अहसान के रूप में नहीं दी जाती. वह इसलिए दी जाती है क्योंकि जो सैनिक है अपनी जान दांव पर लगाकर बॉर्डर पर खड़े होकर हमारी रक्षा करते हैं. लेकिन अब ऐसा क्या हो गया कि केंद्र सरकार सैनिकों की पेंशन बिल है, उसका भार भी वहन नहीं कर पा रहे हैं.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के पास अपने कर्मचारियों का वेतन बढ़ाने के लिए भी पैसा नहीं है. केंद्र सरकार को देश भर से टेक्स का पैसा जो मिलता है. वह कहां गया, 40 लाख करोड़ के बजट वाली केंद्र सरकार आखिर अपने बजट के पैसे को कहां खर्च कर रही है. क्या सिर्फ केंद्र सरकार के द्वारा अपने दोस्तों के कर्ज का पैसा माफ किया जा रहा है.

मनरेगा योजना पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश का सबसे गरीब आदमी को सरकार 100 दिन के लिए काम देती है और फिर पैसा देती है. लेकिन केंद्र सरकार कह रही है कि हमारे पास इनको देने के लिए भी पैसा नहीं है. इस बार के बजट में मनरेगा योजना में 25 फीसदी की कटौती कर दी गई है. सरकार कह रही है कि पैसा नहीं है. केंद्र सरकार देश भर से जितना टैक्स इकट्ठा करती हैं उसमें से एक हिस्सा राज्यों को देती है.

ये भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट ने कहा, मुफ्त की सौगातें और कल्याणकारी योजनाएं भिन्न चीजें हैं

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि 2014 के मुकाबले दो से तीन गुना टैक्स इकट्ठा हो रहा है. आखिर पैसा कहां जा रहा है. आजादी के 75वां साल हम लोग मना रहे हैं, लेकिन खाने-पीने की चीजों पर टैक्स लगा दिया गया है, जो पहले कभी भी नहीं लगाया गया. साथ ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के ऊपर इतना टैक्स लगा रखा है कि साल में तकरीबन 3.5 लाख करोड़ की आमदनी इसी टैक्स से होती है. इतना सारा पैसा कहां गया. आप कह रहे हैं कि सारी सुविधाएं जो जनता को निशुल्क मिलती है उन सभी सुविधाओं को बंद किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 में केंद्र सरकार का बजट 20 लाख करोड़ का होता था. लेकिन अब 40 लाख करोड़ का बजट है. ऐसे में इतना सारा पैसा कहां गया. केंद्र सरकार ने अपने अमीर अरबपति लोगों के 10 लाख करोड़ रुपए कर्जे माफ किए हैं. अगर केंद्र सरकार के द्वारा लाखों करोड़ रुपये के कर्जा माफ नहीं किया जाता तो उनको आज खाने पीने की चीजों के ऊपर टैक्स नहीं लगाना पड़ता. इस वजह से आज देश का आम नागरिक ठगा हुआ महसूस कर रहा है.

Last Updated : Aug 11, 2022, 5:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details