दिल्ली

delhi

दिल्ली एम्स RDA के अध्यक्ष चुने गए जसवंत जांगड़ा, डॉक्टर सईद अहमद महासचिव बने

By

Published : Mar 18, 2022, 12:58 PM IST

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के अध्यक्ष पद के लिए मनोचिकित्सा विभाग के डॉक्टर जसवंत जांगड़ा को चुना गया है. उन्हें 900 रेजिडेंट डॉक्टरों के वोट प्राप्त हुए हैं. जसवंत ने चुनाव में ओवन सिंमहोर को हराया है.

Jaswant Jangra elected president of Delhi AIIMS RDA Dr. Saeed Ahmed became general secretary
Jaswant Jangra elected president of Delhi AIIMS RDA Dr. Saeed Ahmed became general secretary

नई दिल्ली :दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के अध्यक्ष पद के लिए मनोचिकित्सा विभाग के डॉक्टर जसवंत जांगड़ा को चुना गया है. उन्हें 900 रेजिडेंट डॉक्टरों के वोट प्राप्त हुए हैं. जसवंत ने चुनाव में ओवन सिंमहोर को हराया है. जिन्हें 887 मत प्राप्त हुए.

उपाध्यक्ष के पद पर अश्विन राज और महासचिव के पद पर डॉक्टर सईद अहमद ने जीत हासिल की है. डॉक्टर विष्णु दत्त एसोसिएशन के ट्रेजरार चुने गए हैं. जबकि डॉक्टर अरुण कुमार संयुक्त सचिव निर्वाचित हुए हैं.

दिल्ली एम्स RDA के अध्यक्ष चुने गए जसवंत जांगड़ा, डॉक्टर सईद अहमद महासचिव बने

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान आरडीए के नए अध्यक्ष डॉक्टर जसवंत जांगड़ा हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय से शुरुआती पढ़ाई की है.

दिल्ली एम्स RDA के अध्यक्ष चुने गए जसवंत जांगड़ा, डॉक्टर सईद अहमद महासचिव बने




एम्स में बुधवार देर रात तक रेजिडेंट डॉक्टरों के पद के लिए मतदान होता रहा. मतदान में लगभग दो हजार रेजिडेंट डॉक्टरों ने हिस्सा लिया. एम्स आरडीए के चुनाव हर साल होते हैं.

दिल्ली एम्स RDA के अध्यक्ष चुने गए जसवंत जांगड़ा, डॉक्टर सईद अहमद महासचिव बने

इसे भी पढ़ें : त्योहारों में दिल्ली पुलिस मुस्तैद, DCP ने दिया सुरक्षा इंतजाम का ब्योरा

इसमें रेजिडेंट डॉक्टरों के प्रतिनिधियों का चुनाव होता है. एम्स आरडीए का चुनाव इस बार दो समूह ने लड़ा था. एम्स आरडीए रेजिडेंट डॉक्टरों के हितों के लिए काम करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details