दिल्ली

delhi

नई आबकारी नीति का विरोधः पूर्व महापाैर बाेले, लाेग लगा देंगे शराब के ठेकों पर ताला

By

Published : Dec 18, 2021, 12:39 PM IST

नॉर्थ दिल्ली के बड़ा हिंदू राव इलाके में शराब की दुकानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जय प्रकाश ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने रिहायशी इलाकों, मंदिरों, अन्य धार्मिक स्थलों के आसपास शराब के ठेके खोलने का लाइसेंस दिया है. इससे आम नागरिक काफी परेशान है.

jai prakash protested against liquor new policy
jai prakash protested against liquor new policy

नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के पूर्व मेयर जय प्रकाश ने स्थानीय नागरिकों के साथ आज बड़ा हिंदू राव इलाके में नई शराब नीति के तहत खुल रहे दुकानों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने आक्रोश प्रकट किया.

इस दौरान जय प्रकाश ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक तरफ पंजाब में नशामुक्ति के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहते हैं तो वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में जगह-जगह शराब की दुकानें खोलना चाहते हैं. पहले दिल्ली में 250 शराब के ठेके थे, अब नई आबकारी नीति के तहत दिल्ली में 900 से ज्यादा शराब के ठेके खोले जाएंगे. अरविंद केजरीवाल की इस नई आबकारी नीति का लोग जगह-जगह जमकर विरोध कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-North MCD: महापौर जय प्रकाश ने निगम अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक


जय प्रकाश ने कहा कि केजरीवाल सरकार रिहायशी इलाकों, मंदिरों, अन्य धार्मिक स्थलों के आसपास शराब के ठेके खोलने का लाइसेंस दे रहे हैं. इससे आम नागरिक काफी परेशान हैं, और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि इससे युवा पीढ़ी पर ग़लत प्रभाव पड़ेगा. लोग नशे की ओर आकर्षित होंगे, जो कि ग़लत है. दिल्ली सरकार को लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इन नए ठेकों को जल्द से जल्द बंद करवाने के आदेश जारी करने चाहिए. उन्होने कहा कि यदि जल्द ही अरविंद केजरीवाल सरकार ने इस संबंध में कोई ठोस क़दम नहीं उठाए तो इन विरोध प्रदर्शनों की संख्या लगातार बढ़ती रहेगी. नागरिक स्वयं इन शराब के ठेकों पर ताला लगा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details