दिल्ली

delhi

महंगाई के खिलाफ दिल्ली में INTUC का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Aug 29, 2022, 8:22 PM IST

सोमवार को दिल्ली में महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया protest against inflation. इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला. पढ़िए रिपोर्ट..

INTUC का विरोध प्रदर्शन
INTUC का विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली: राजधानी में कांग्रेस ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. विकासपुरी विधानसभा इलाके के विकास नगर में इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस की तरफ से एक जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार को घेरा गया. महिलाएं भी इस सभा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लीं. कार्यक्रम में इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस यानी इंटेक के अध्यक्ष दिनेश सुंदरियाल ने हिस्सा ने केंद्र सरकार पर हमला बोला. उन्होंने सरकार को मजदूर और गरीब विरोधी बताया.

INTUC का विरोध प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि दोनों ही सरकार (केजरीवाल और केंद्र) बस राजनीति करने में लगी हुई हैं. आम लोग, मजदूर और गरीब लोगों से इनका कोई लेना-देना नहीं है. लगातार महंगाई आसमान छू रही है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इस जनसभा का आयोजन कांग्रेस नेता पार्वती शर्मा ने किया था. पार्वती शर्मा ने कहा कि सरकार जो दावे और वादे गरीबों के हितों के लिए कर रही है वह हकीकत से कोसों दूर है. चाहे बात महिलाओं के पेंशन की हो या फिर अस्पतालों में बेहतर इलाज की. दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार हर मसले पर फेल है.

कार्यक्रम में अनिल बंसल प्रभारी विकासपुरी विधानसभा, लक्ष्मण रावत, इंटेक के स्टेट प्रेजिडेंट, नजफगढ़ जिले की महिला कांग्रेस की अध्यक्ष इंद्रावती, स्टेट प्रेसिडेंट कुसुम गुप्ता के अलावा जिले के कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान लगभग जिले के दर्जनभर लोगों ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details