दिल्ली

delhi

दिल्ली कोरोना : 24 घंटे में 865 नए मामले, संक्रमण दर चार फ़ीसदी से अधिक

By

Published : Jun 30, 2022, 8:51 PM IST

राजधानी दिल्ली में कोरोना धीरे-धीरे खतरनाक होता जा रहा है. संक्रमण दर में तेजी आई है. पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 865 नए मामले सामने आए.

increasing infection rate of corona in delhi
increasing infection rate of corona in delhi

नई दिल्ली :दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 865 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 4.45 फीसदी दर्ज की गई है. इसके अलावा राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 3,914 हो गई है. मालूम हो कि चार अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 865 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 4.45 फीसदी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 3,914 हो गई है. वहीं राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते किसी भी मरीज की जान नहीं गई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,261 पर बरकरार है. वहीं 2,817 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं.

दिल्ली सरकार ने जारी की कोरोना रिपोर्ट.

इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 258 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 83 मरीज आईसीयू, 61 मरीज ऑक्सीजन और 10 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 19,435 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 13,661 आरटी पीसीआर और 5,774 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 386 हो गई है.

  • ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details