दिल्ली

delhi

पंजाब एमपी के खिलाफ दिल्ली में बीजेपी नेता ने थाने में दी शिकायत

By

Published : Jul 20, 2022, 1:27 PM IST

Updated : Jul 20, 2022, 4:36 PM IST

पंजाब के संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान द्वारा भगत सिंह को आतंकवादी कहे जाने की बात को लेकर राजनीतिक पार्टीयों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. अब बीजेपी नेता टीना शर्मा ने सांसद के खिलाफ नई दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई है और सांसद की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

In Delhi, the BJP leader gave a complaint against Punjab MP in the police station.
पंजाब एमपी के खिलाफ दिल्ली में बीजेपी नेता ने थाने में दी शिकायत

नई दिल्ली: बीजेपी नेता टीना शर्मा ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में एक शिकायत देकर जल्द से जल्द संगरूर सांसद के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने अपनी शिकायत में यह लिखा है कि देश को आजादी दिलाने वाले वीर सपूत भगत सिंह को सांसद ने आतंकवादी बताकर पूरे देश का अपमान किया है. वह एक सेना परिवार से संबंध रखती हैं और उन्हें पता है कि एक सैनिक देश की सुरक्षा के लिए कैसे अपने जान की बाजी लगा देता है. ऐसे में एक सांसद द्वारा इस तरह का बयान कहीं न कहीं देश सद्भावना को बिगाड़ने का काम करता है.

साथ ही उन्होंने आगे शिकायत में संगरूर सांसद द्वारा खालिस्तान की मांग करने वाले भिंडरवाले को अपनी जीत का श्रेय देनेवाले बयान की भी निंदा की. उन्होंने अपनी शिकायत में इस बात का भी जिक्र किया है कि 14 जुलाई को सिमरनजीत सिंह द्वारा हरियाणा के करनाल दौरे के दौरान जब उनसे यह पूछा गया कि चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर क्यों नहीं रखा गया तो उन्होंने इसका जवाब दिया कि भगत सिंह ने एक इंग्लिश जवान पुलिस अफसर की हत्या की थी और एक अमृतधारी सिख कॉन्स्टेबल की भी हत्या की थी.

उन्होंने सांसद सिमरनजीत सिंह मान द्वारा भगत सिंह के बारे में कही गई एक-एक बात को झूठ का पुलिंदा बताया और इसे देश में भड़काने वाला माहौल पैदा करने वाला कहा. इसलिए नई दिल्ली जिले के डीसीपी से एफआईआर दर्ज करने की मांग के साथ-साथ उनकी गिरफ्तारी की भी मांग बीजेपी नेता टीना शर्मा ने की है. अब देखना यह होगा कि दिल्ली पुलिस क्या कार्यवाही करती है.

Last Updated : Jul 20, 2022, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details