दिल्ली

delhi

शास्त्री पार्क पुलिस ने मिनी ऑटो से बरामद की शराब, तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Apr 5, 2022, 8:41 PM IST

उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने एक मिनी ऑटो से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार किया है.

तस्कर गिरफ्तार
तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी के शास्त्री पार्क थाना पुलिस ने एक मिनी ऑटो से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त कर तस्कर को गिरफ्तार किया है. डीसीपी संजय कुमार सेन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरियाणा के सोनीपत निवासी 22 वर्षीय रुस्तम के रूप में हुई है.

शास्त्री पार्क थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध शराब की खेप खजूरी खास से शास्त्री पार्क की तरफ जाने वाला है. सूचना मिलते ही शास्त्री पार्क थाना पुलिस स्टेशन ने ट्रैप लगाया सभी संदिग्ध गाड़ी की तलाशी ली गई. इस दौरान पुलिस को टीम को देखकर एक टाटा मिनी टेंपो चालक यू टर्न लेकर भागने लगा. पुलिसकर्मी ने पीछा कर गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 3500 क़वार्टर अवैध शराब बरामद हुआ.

शास्त्री पार्क पुलिस ने मिनी ऑटो से शराब बरामद की

इसे भी पढ़ें:अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, 2400 क्वार्टर शराब सहित कार बरामद

इसके बाद ऑटो चालक रुस्तम को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में रुस्तम ने बताया कि नरेला में रहने वाले एक शख्स से हरियाणा मार्का कि शराब लाकर दिल्ली के अलग-अलग इलाके में बेचा करता था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details