दिल्ली

delhi

कालकाजी इलाके में पत्नी के साथ रह रहे युवक की पति ने की हत्या

By

Published : Apr 10, 2021, 9:40 PM IST

दिल्ली के कालकाजी इलाके में हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है. बीते गुरुवार को महिला के पति ने महिला के साथ रह रहे एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मृतक बिहार का रहने वाला है.

Husband killed young man living with wife in delhi
पत्नी के साथ रह रहे युवक का पति ने किया हत्या

नई दिल्ली : दिल्ली के कालकाजी इलाके में हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है. बीते गुरुवार को महिला के पति ने महिला के साथ रह रहे एक युवक को चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक करण गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक की पहचान दिनेश पासवान के रूप में हुई है. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला था.

पत्नी के साथ रह रहे युवक का पति ने किया हत्या



मिली जानकारी के अनुसार, कालकाजी इलाके के डबल स्टोरी इलाके में मृतक दिनेश बीते कई सालों से यहां रह रहा था. यहीं आरोपी करण की पत्नी दिनेश के पास आई थी और उसी के साथ रह रही थी. इसी बीच महिला का पति करण पहुंचा और पत्नी को ले जाने को लेकर करण और दिनेश के बीच कहासुनी हो गई.

ये भी पढ़ें :बदमाशों को हथियार देने पहुंचा तस्कर गिरफ्तार, पिता भी था हथियार तस्कर

यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि करण ने किचन से चाकू लेकर दिनेश पर हमला कर दिया. दिनेश लहूलुहान हो गया. उसके बाद दिनेश को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी करण को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें :करते थे चोरी फिर सामान लौटाने के लिए मांगते थे पैसे, दो दोस्त गिरफ्तार


मृतक दिनेश और आरोपी करण एक दूसरे को पहले से जानते थे. इसी वजह से दिनेश की बातचीत करण की पत्नी से होती थी. करण की पत्नी अपने पति के पास से दिनेश के पास गई थी. और वहीं रह रही थी. महिला के बच्चे भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details