दिल्ली

delhi

गोकुलपुरी में होली मिलन कार्यक्रमः हिंदू-मुस्लिम ने एक दूसरे काे गुलाल लगाकर दिये भाईचारे के संदेश

By

Published : Mar 17, 2022, 4:19 PM IST

गोकुलपुरी विधानसभा क्षेत्र में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हिन्दू-मुस्लिम ने एक दूसरे के गुलाल लगा कर भाईचारे का संदेश दिया.

होली मिलन कार्यक्रम.
होली मिलन कार्यक्रम.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में होली के त्याेहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 53 ई में आम आदमी पार्टी के मनोनीत पार्षद चौधरी जितेंद्र कुमार द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली का जश्न मनाया साथ ही एकता भाईचारे का संदेश भी दिया.

गोकुलपुरी में होली मिलन कार्यक्रम.

कार्यक्रम में आए मुस्लिम लोगों ने भी होली खेलकर एक दूसरे के गले मिले. जितेंद्र कुमार ने कहा कि पंजाब में हुई ऐतिहासिक जीत के चलते आम आदमी पार्टी वैसे तो राजधानी दिल्ली में जश्न मना रही है, लेकिन यह जशन होली के उपलक्ष्य में और ज्यादा बढ़ गया है. सभी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी जा रही हैं. इस कार्यक्रम में एकता भाईचारे का संदेश भी दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details