दिल्ली

delhi

NCR में हुई झमाझम बारिश, लोगों ने ली राहत की सांस

By

Published : Oct 5, 2021, 8:52 PM IST

NCR में हुई झमाझम बारिश

मंगलवार को राजधानी के तमाम हिस्सों में जोरदार बारिश देखने को मिली. बारिश के बाद लोगों ने उमस भरी गर्मी से राहत पाई. वहीं, नोएडा में बारिश के बाद कुछ पेड़ों के गिरने की भी खबर है.

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में मंगलवार देर शाम अचानक तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हुई. (Heavy Rain in Noida)सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए थे. धूप-छांव का पूरे दिन खेल चलने के बाद अचानक शाम होते ही तेज हवाओं के साथ आसमान से बड़ी-बड़ी बूंदे गिरनी शुरू हो गई.

पल भर में तेज मूसलाधार बारिश होने लगी. उमस भरी गर्मी से लोगो ने राहत महसूस की. बारिश के दौरान हवाएं इतनी तेज थी कि कुछ जगहों पर पेड़ जमीन पर गिर गए. किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

नोएडा में भी जमकर बरसे बादल

उमस भरी गर्मी से मिली राहत

मंगलवार की शाम दिल्ली का मिजाज बदला नजर आया. हवाओं के साथ-साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. दक्षिण पूर्वी दिल्ली (South East Delhi) समेत राजधानी में पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली. बता दें कि इस साल राजधानी में रिकॉर्ड बारिश दर्ज हुई है. दिल्ली में बारिश के दौरान जलभराव और रोड धंसने की भी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.

राजधानी में फिर बदला मौसम का मिजाज

आर के पुरम में हुई झमाझम बारिश

बरसात के आखिरी दिनों में हुई झमाझम बारिश से फिर दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिली है. ये अक्टूबर माह का पहला सप्ताह है और बरसात का मौसम समाप्ति की ओर है, लेकिन समाप्ति के समय भी झमाझम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने इस सप्ताह के लिए भविष्यवाणी की थी कि राजधानी दिल्ली में हफ्ते भर रुक-रुक कर बारिश होगी.

मौसम विभाग ने बारिश का जताया था अनुमान

भविष्यवाणी सही साबित हुई. दिल्ली के आर के पुरम में दोपहर होते-होते आसमान में काले बादल छाने लगे. शाम होते ही झमाझम बारिश होने लगी. बारिश के बाद जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं शाम को ऑफिस से लौटने वालों को भारी ट्रैफिक का सामना करना पड़ा.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश का अलर्ट, दोपहर बाद शुरू हुई बारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details