दिल्ली

delhi

दिल्ली के कई इलाकों में जमकर बारिश, कहीं जलभराव तो कहीं रोड धंसी

By

Published : Aug 1, 2021, 1:33 PM IST

राजधानी दिल्ली में रविवार की सुबह मौसम में बदलाव देखा गया. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में झमाझम बारिश हुई. एक ओर लोगों को गर्मी से राहत मिली तो वहीं कहीं जगहों पर जलभराव की समस्या भी देखने को मिली.

दिल्ली में बारिश
दिल्ली में बारिश

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी एरिया में भारी बारिश में लोग नहाते हुए दिखाई दिए. हालांकि बारिश से जलभराव की स्थिति भी पैदा हो गई. नाले-नालियों और सीवर तक ओवर फ्लो हो गए और गंदा पानी सड़कों-गालियों में बहने लगा. मजबूरन लोगों को इस गन्दे पानी में से होकर आना-जाना पड़ा. मंगोलपुरी की इन तस्वीरों ने आम आदमी पार्टी सरकार के दावों की पोल खोल दी है. यहां से विधायक दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान हैं.

मानसून से पहले दिल्ली सरकार और एमसीडी नाले-नालियों की सफाई के लिए करोड़ों रुपयों के बजट का दावा करते हैं, लेकिन इन तस्वीरों को देखकर ये दावे हवा-हवाई दिखाई दे रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को दिनभर बारिश का दौर जारी रहेगा. इतना ही नहीं आने वाले सप्ताह में भी अच्छी-खासी बारिश होने की उम्मीद है.

मंगोलपुरी में जमकर हुई बारिश

दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर एरिया में भी जमकर बारिश हुई. हमेशा की तरह पुल प्रह्लादपुर अंडरपास के नीचे जलभराव हो गया. इससे लोग इधर आने से बचने लगे. हालांकि आज रविवार के चलते ऑफिस आने-जाने वाले लोगों को इससे थोड़ी राहत जरूर मिली है. हालांकि ये बारिश अभी भी जारी रहने की संभावना है.

पुल प्रह्लादपुर अंडरपास में फिर जलभराव

इसके अलावा खानपुर में जलभराव की स्थिति हो गई है. यहां की मुख्य सड़क पर पानी ओवरफ्लो हो रहा है. इसकी वजह से लोगों को आने-जाने वाले लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

खानपुर में बारिश से जलभराव की स्थिति

वहीं राजौरी गार्डन इलाके में हुई तेज बारिश से मुख्य नजफगढ़ रोड पर दो जगह रोड धंस गई. राजौरी गार्डन से तिलक नगर आने वाले रास्ते पर ये रोड धंस गई. गनीमत रही कि रोड बीच में नहीं धंसी जिसकी वजहस से इस घटना में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. यहां गाड़ियों की आवाजाही होती रहती है. यहां पानी भरा हुआ था. इसी वजह से रोड धंसी है.

राजौरी गार्डन में रोड धंसी

इसके अलावा विकासपुरी के विकास नगर इलाके में लोगों के लिए बारिश आफत बनकर आई है. यहां की मुख्य सड़क पर इतना पानी भर गया कि लोगों को उसमें से होकर जाना पड़ रहा है. इसके साथ ही सड़कों पर गड्ढे होने से लोगों को और भी दिक्कत हो रही थी. ऐसे में पैदल चलने वाले हों या फिर बाइक और चार पहिया वाले, सभी लोगों को बहुत ही सावधानी से चलना पड़ रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details