दिल्ली

delhi

ग्रेटर कैलाश पुलिस ने मोबाइल, चाकू और दो बाइक के साथ दो snatcher को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 26, 2022, 10:09 PM IST

ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान वाहन चेकिंग करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से छह मोबाइल फोन, एक बटन दार चाकू और दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.

ग्रेटर कैलाश पुलिस
ग्रेटर कैलाश पुलिस

नई दिल्लीः ग्रेटर कैलाश थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान वाहन चेकिंग करते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दो बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से छह मोबाइल फोन, एक बटन दार चाकू और दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विक्रम उर्फ विक्की और इरशाद के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं.

साउथ दिल्ली डीसीपी बेनिता मेरी जैकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 24 मार्च को एसआई जितेंद्र कॉन्स्टेबल लालाराम जितेंद्र अटल पार्क नंदी वीथि रोड के पास गश्त कर रहे थे. शाम करीब 6:00 बजे उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति जमरूदपुर की ओर से मोटरसाइकिल पर आ रहा है. पुलिस टीम को देखकर अपनी मोटरसाइकिल को घुमाया और वहां से भागने की कोशिश की. पुलिसकर्मियों ने शक के आधार पर उसका पीछा किया और दबोच लिया.

ग्रेटर कैलाश पुलिस ने दो चोर को किया गिरफ्तार

पूछताछ करने पर उसकी पहचान विक्रम उर्फ विक्की के रूप में हुई. तलाशी के दौरान उसके पास एक चाकू, दो मोबाइल फोन मिले. जांच करने पर मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई. पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह अपने एक दोस्त इरशाद के साथ पॉकेट मनी को पूरा करने के लिए माेबाइल छीनता है. दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए एसीपी मनी हिमांशु ने ग्रेटर कैलाश थाने के एसएचओ अजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें एसआई जितेंद्र कुंडू एएसआई सुनील, कांस्टेबल जितेंद्र हरदीप और लालाराम को शामिल किया गया.

इसे भी पढ़ेंःयूपी घर का सपना दिखाकर करोड़ों की ठगी के आराेप में पकड़े गए दो जालसाज

जांच के दौरान मोटरसाइकिल के विवरण की जांच की गई जो पीएसके एम्पुर क्षेत्र से चोरी हो गई थी उसके स्वामित्व का पता लगाने के लिए बरामद मोबाइल फोन के आईएमईआई की भी तलाशी की गई काफी छानबीन करने के बाद आरोपी के कहने पर उसके मित्र मोहम्मद इरशाद को भी गिरफ्तार कर लिया गया. उसके पास से चार मोबाइल फोन जो गोविंदपुरी थाना क्षेत्र से चोरी किए गए थे और एक मोटरसाइकिल को बरामद किया गया.

  • ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details